Sarkari Naukri; सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओ के लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता हैं क्योकि इंडियन इस्टीट्यूड ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च लखनऊ में जूनियर स्टेनोग्राफर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरी डिटेल्स चेक कर ले।

CSIR IITR Recruitment 2022-

इंडियन इस्टीट्यूड ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च लखनऊ में जूनियर स्टेनोग्राफर व जूनियर सचिवालय सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया हैं। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 तारीख से शुरू हो चुकी हैं।

CSIR IITR Recruitment 2022 Last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 18/08/2022

CSIR IITR Recruitment 2022 Fees-

जनलर/ ओबीसी/ ईडब्लूएस- 100 रूपये

एससी/एसटी/ पीएच / महिला- 0 रूपये

CSIR IITR Recruitment 2022 Post-

सीएसआईआर आईआईटीआर द्वारा स्टेनोग्राफर, जूनियर सचिवालय सहायक व अन्य पदों पर कुल 10 रिक्तियाँ जारी की गयी हैं।


Junior Secretariat Assistant JSA (General)

05

Junior Secretariat Assistant JSA (Finance & Account)

02

Junior Secretariat Assistant JSA (Store & Purchase)

01

Junior Stenographer

02

CSIR IITR Recruitment 2022 Eligibility-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं की डिग्री व हिंदी व अग्रेजी में टाइपिंग आनी चाहिए। इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे।

CSIR IITR Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए हर एक विभाग के लिए कम से कम 18 वर्ष व ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष( Junior Secretariat Assistant) तथा 27 वर्ष (Junior Stenographer) होनी चाहिए।

How to apply CSIR IITR Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फार्म भरकर सबमिट कर दे।

CSIR IITR Recruitment 2022 Salary-

उम्मीदवारो का चयन होने के बाद इन पदों पर प्रतिमाह 32057 हजार सैलरी दी जाएगी।