Government Job; सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता हैं क्योकि भारत सरकार की कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Coachin Shipyard Recruitment 2022) ने 10वीं पास उम्मीदवारो के लिए भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया हैं। आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

Coachin Shipyard Recruitment 2022-

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Coachin Shipyard Limited) में शीट मेटल वर्कर,वेल्डर,फिटर,मकैनिक डीजल, मकैनिक मोटर व्हीकल व अन्य पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की गयी हैं।इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 30 जून 2022 से शुरू हो गयी हैं।

CSL Recruitment 2022 last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 15 जुलाई 2022

Application Fees-

इसके लिए उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन पढ़े।

Post-

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा कुल 300 पदों पर रिक्तियां जारी की गयी हैं।

  • शीट मेटल वर्कर के- 56 पद
  • वेल्डर के- 68 पद
  • फिटर के- 21 पद
  • मकैनिक डीजल के- 13 पद
  • मकैनिक मोटर व्हीकल के- 5 पद
  • प्लंबर के- 40 पद
  • पेंटर के- 14 पद
  • इलेक्ट्रीशियन के- 28 पद
  • क्रेन ऑपरेटर के- 19 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक के- 23 पद
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के- 24 पद
  • शिपराइट वुड के- 13 पद
  • मेकेनिस्ट के- 2 पद
  • एसी टेक्नीशियन के- 2 पद
  • ड्राफ्ट्समैन के- 2 पद

Eligibility for CSL Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की डिग्री के साथ-साथ आईटीआई डिग्री एवं नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के साथ कुछ पदों पर अनुभव मांगा गया हैं।

Age Limit-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

How to apply CSL Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CSL Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन ऑब्जेक्टिव टेस्ट एवं प्रेक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Salary For CSL Recruitment-

इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारो 3 वर्ष का अनुबंध के साथ-साथ 23300 रुपए, दूसरे वर्ष 24000 एवं तीसरे वर्ष ₹24800 प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।