Sarkari Naukri; नौकरी (Job For Fresher) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक गोल्डन चांस हो सकता हैं क्योकि डिफेंस मिनिस्ट्री की कंपनी GRSE (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) में फ्रेशर्स के लिए रिक्तियाँ जारी की गयी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

GRSE Limited Recruitment 2022 Details-

डिफेंस मिनिस्ट्री की कंपनी GRSE (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) में 200 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती( GRSE Job Vacancy) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं। आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख से पहले इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2022 से शुरू हो गया हैं।

GRSE Limited Recruitment Last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 5 अगस्त 2022

GRSE Limited Recruitment Post-

जीआरएसई द्वारा फ्रेशर्स के लिए कुल 249 पदो पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया हैं।

  • ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर) के - 40 पद
  • ट्रेड अप्रेंटिस एक्स-ITI के- 163 पद
  • तकनीशियन अप्रेंटिस के- 30 पद
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस के - 16 पद

GRSE Limited Recruitment Eligibility-

हर एक पद के लिए विभाग द्वारा अलग-अलग योग्यता मांगी गयी हैं।

  • फ्रेशर्स के लिए ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवारो के पास हाईस्कूल की डिग्री होनी चाहिए।
  • ट्रेड अप्रेंटिस एक्स-ITI के पदों पर उम्मीदवारो के पास अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा (AITT) की डिग्री होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
  • तकनीशियन अप्रेंटिस के पदों पर भी आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

GRSE Limited Recruitment Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 14 से 20 साल तक के बीच होनी चाहिए।

How to apply for GRSE Limited Recruitment-

आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.grse.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

GRSE Limited Recruitment Salary-

जीआरएसई लिमिटेड कंपनी में हर एक पदों पर उम्मीदवारो का अलग-अलग सैलरी दी जाएगी।

  • ट्रेड अप्रेंटिस फ्रैशर को प्रतिमाह 6,000 से 6,600 रुपए सैलरी दी जाएगी।
  • ट्रेड अप्रेंटिस एक्स-ITI के पदों पर प्रतिमाह उम्मीदवारो को 7,000 से 7,700 सैलरी दी जाएगी।
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 15,000 रुपए और तकनीशियन अप्रेंटिस को प्रतिमाह 9,000 से 10,000 रुपए सैलरी दी जाएगी।