IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024 Notification: भारतीय वायुसेना में अग्नीवीरों के (अग्निवीरवायू) के पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का इंतज़ार साल के शुरू होते ही खत्म हो चुका है, क्योंकि वायुसेना ने अग्नीवीर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी 2024 से 06/02/2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देखने के लिए वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://Agnipathvayu.cdac.in पर पहुंच सकते है।

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024 Eligibility and Age Limit-

वायुसेना अग्निवीर के आवेदन के लिए आवेदक की आयु सीमा 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना अनिवार्य है । नामांकन की तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ इंटरमीडिएट /+2/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही इंग्लिश विषय में 50% अंक होना अनिवार्य है । इसके लिए भी शैक्षिक योग्यता को लेकर बहुत सी अहर्ताएं हैं। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चैक कर सकते हैं।

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024 Application Fees-

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी जाति वर्ग के कैंडिडेट्स को बतौर शुल्क 550 रुपए देने होंगे। इसके लिए भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ ऑनलाइन नेटबैंकिंग आदि माध्यम से किया जा सकता है।

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024 Selection Process-

वायुसेना की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा।जिसके लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा 17/03/2024 से शुरु होगी।इसके बाद फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के अनुसार चयन किया जाएगा।। फिजिकल टेस्ट ,मेडिकल टेस्ट की योग्यता, सिलेबस और बाकी विषयों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.Agnipathvayu.cdac.in पर देख सकते हैं।