JEE की परीक्षा देने वाले छात्रो को मिलेगी सरकारी नौकरी, ऐसे करे आवेदन
Sarkari Naukri: JEE Main (जेईई मेन) की परीक्षा देने वाले छात्रो के लिए ये एक सुनहरा अवसर हैं क्योकि इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन से पूर्व इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
Indian Army Recruitment 2022 Notification-
इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 48वें सेशन के तहत के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की हैं। इसके तहत JEE Main परीक्षा देने वाले छात्र भी आवेदन के पात्र हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 90 पदों पर भर्तियां होंगी। आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Indian Army Recruitment 2022 Last Date-
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 सिंतबर 2022
Indian Army Recruitment 2022 Post-
इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 48वें सेशन में कुल 90 पदों पर रिक्तियाँ जारी की गयी हैं।
Indian Army Recruitment 2022 Eligibility-
इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 48वें सेशन के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी इंटर पास की हो. 12वीं में छात्रों को साइंस स्ट्रीम का होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही JEE Main परीक्षा दे चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army Recruitment 2022 Age Limit-
इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 48वें सेशन के तहत उम्मीदवारो की आयु सीमा 16 साल 6 महीने से अधिक व 19 साल 6 महीने से कम होनी चाहिए।
How to apply for Indian Army Recruitment 2022-
इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 48वें सेशन के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army Recruitment 2022 Selection Process-
इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 48वें सेशन के पद पर उम्मीदवारों को योग्यता मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को SSB Interview के लिए जाना होगा. इंटरव्यू में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 4 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर उनका चयन होगा।
Indian Army Recruitment 2022 Salary-
इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 48 सेशन के पदों पर चयन होने बाद उम्मीदवारो को 4 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान 13,940 रुपये हर महीने की सैलरी मिलेगी। इसके बाद लेफ्टिनेंट के पद पर नौकरी मिलेगी। इस दौरान पे लेवल 10 के अनुसार, 56,100 से 1,77,500 की सैलरी होगी। इसके अतिरिक्त कई तरह के भत्तों भी मिलेगे।