Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा अवसर हैं क्योकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) पास मैट्रिक (10 वीं) लेवल की संयुक्त परीक्षा-2022 (जेएमएलसीसीई) के तहत अलग-अलग विभागों में 450+ ग्रुप-सी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं। आवेदन से पूर्व इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Notification-

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) पास मैट्रिक (10 वीं) लेवल की संयुक्त परीक्षा-2022 (जेएमएलसीसीई) के तहत अलग-अलग विभागों में 450+ ग्रुप-सी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी।

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Last Date-

आवेदन की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2022

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Post-

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के रिक्त पदों पर कुल 450 से ज्यादा भर्तियाँ जारी की गयी हैं।

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Qualification-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं/मैट्रिक पास होना चाहिए। स्थानीय संस्कृति और भाषा का ज्ञान जरूरी होना चाहिए।

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे।

How to apply for JSSC JMLCCE Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.i पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

JSSC JMLCCE Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदों पर उम्मीदवारो का चयन परीक्षा ओएमआर पर आधारित होगी। जिसमें केवल एमसीक्यू आधारित मेन्स परीक्षा होगी। मेन्स परीक्षा में तीन पेपर होगे।

  • पेपर I (भाषा ज्ञान)
  • पेपर II क्षेत्रीय संस्कृति/भाषा ज्ञान.
  • पेपर III (सामान्य ज्ञान)