टेक्सटाइल मंत्रालय में होने जा रही हैं डायरेक्ट भर्ती, सैलरी भी मिलेगी अच्छी
Sarkari Naukri; सरकारी नौकरी (Ministry of Textile Jobs 2022) की इच्छा रखने वाले युवाओ के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि टेक्सटाइल मंत्रालय में केंद्रीय सेवा समूह सी अराजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पदों पर डायरेक्ट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑउट हो चुका हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन से पहले पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
Ministry Of Textiles Recruitment 2021-
टेक्सटाइल मंत्रालय भर्ती 2022 के अंतर्गत मंत्रालय जूनियर वीवर, जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों को भरने के लिए रोजगार समाचार 9-15 जुलाई के बीच आवेदन करे लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इन पद आवेदन विभाग द्वारा जारी पते पर जाकर ऑफलाइन मोड में कर सकते हैं।
Ministry Of Textiles Recruitment 2021 Last Date-
इन पदों पर आवेदन विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन से 45 दिनो के भीतर ही आवेदन कर सकते हैं।
Ministry Of Textiles Recruitment 2021 Post-
विभाग द्वारा हर एक पदों पर अलग-अलग रिक्तियाँ जारी की गयी हैं।
- जूनियर असिस्टेंट (बुनाई) - 02
- जूनियर असिस्टेंट (प्रोसेसिंग) - 02
- अटेंडेंट (बुनाई) - 13
- परिचारक (प्रसंस्करण) -03
- जूनियर वीवर - 07
- सीनियर प्रिंटर - 02
Ministry Of Textiles Recruitment 2021 Eligibility-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक और विभिन्न प्रकार के कपड़ों की करघा बुनाई में आठ वर्षों का अनुभव के साथ सभी डिजाइन में अच्छी तरह बुनाई करने का ज्ञान होना चाहिए। अन्य योग्यता संबंधी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन पढ़े।
Ministry Of Textiles Recruitment 2021 Age Limit-
जूनियर बुनकर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए।
How to apply Ministry Of Textiles Recruitment 2021-
टेक्सटाइल मंत्रालय में ग्रपु-सी के पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड में होगा। इसके लिए उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी पते ' निदेशक, वीवर सर्विस सेंटर, बी-2 बुनकर कॉलोनी, भारत नगर' दिल्ली- 110 052. पर आपना आवेदन फार्म भेज सकते हैं।