Sarkari Naukri; यहाँ निकली हैं हेल्थ ऑफिसरो के पदों पर भर्ती, आपके पास होनी चाहिए बस ये डिग्री, जल्द करे आवेदन
Sarkari Naukri; नेशनल आयुष मिशन( Ayush Community Notification Out), झारखंड (NAM, Jharkhand) ने आयुष कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करे।आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
Ayush Community Recruitment 2022-
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओ के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि नेशनल आयुष मिशन, झारखंड (NAM, Jharkhand) ने आयुष कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो इसकी अधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। व आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे- शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क व अन्य जानकारी
Ayush Community Recruitment 2022 post-
आयुष कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर कुल 251 पदों भर्तियां जारी की गयी हैं।
- बीसी I के- 20 पद
- बीसी II के- 15 पद
- जनरल के- 101 पद
- इडब्लूएस के- 25 पद
- एसटी के- 65 पद
- एससी के- 25 पद
Ayush Community Recruitment 2022 Eligibility-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास बीएएमएस/जीएएमएस बीएचएमएस/डीएचएमएस बीयूएमएस/जीयूएमएस की डिग्री होनी चाहिए।
Ayush Community Recruitment 2022 Age Limit-
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की आयु सीमा कम से कम 21 व ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए।
Ayush Community Recruitment 2022 online-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर विजिट कर आवेदन करे।
Ayush Community Recruitment 2022 Salary-
इन पदों पर उम्मीदवारो को प्रतिमाह चयन के बाद 25000/- एवं पीएलपी अधिकतम 15000 रुपये मिलेगा।