Sarkari Naukri; सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवको के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं क्योकि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL Apprentice 2022) के पदों पर बम्पर भर्ती निकली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

PGCIL Apprentice 2022 Details-

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL Power Grid Corporation of India Limited) द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में 1100 से भी अधिक पदों पर अप्रैंटिस के लिए भर्ती निकाली गयी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं जैसे-योग्यता,आयु सीमा, सैलरी व अन्य जानकारी

PGCIL Apprentice 2022 Last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 31/07/2022

Post-

विभाग द्वारा विभिन्न-विभिन्न पदों पर 1166 भर्तियां जारी की गयी हैं।

  • ITI (Electrical)
  • Diploma Electrical
  • Diploma Civil
  • Graduate Electrical
  • Graduate in Electronics/Telecommunication Engineering
  • Graduate Civil
  • HR Executive – POWERGRID
  • Graduate Computer Science

Eligibility for PGCIL Apprentice 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए हर एक विभाग के लिए अलग-अलग योग्यताओं की मांग की गयी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी-किसी पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री व डिप्लोमा की मांग की गयी हैं।

Age Limit-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

How to apply PGCIL Apprentice 2022-

इन पदों पर आवेदन उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म (PGCIL Various Apprentice Online Form 2022) भरकर सबमिट कर दे।

Selection Process-

पीजीसीआईएल (POWE RGRID Bharti 2022) के पदों पर उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा प्रक्रिया के आधार पर होगा।

PGCIL Apprentice 2022 Salary-

उम्मीदवारो के चयन के बाद ग्रेजुएट अप्रैंटिस के रिक्त पदों पर 15000 रूपये, एग्जीक्यूटिव के पदों 15000 रूपये व डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर 12000 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।