SSC Scientific Assistant Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2022 से शुरू है जबकि आवेदन की आखिरी तिथि 18 अक्टूबर, 2022 है। इस वैकेंसी के तहत कुल 990 पदों को भरा जाएगा।

SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 के लिए अहम तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 30 सितंबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि - 18 अक्टूबर, 2022
  • शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर, 2022
  • आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि - 25 अक्टूबर, 2022
  • परीक्षा की संभावित तिथि – दिसम्बर, 2022

वैकेंसी डिटेल

कुल पद – 990

SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 के लिए पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक (भौतिकी के साथ एक विषय के रूप में) / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन में आयोजित किया जाएगा जिसमें दो घंटे की अवधि के लिए 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 100 रूपए है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • आवश्यक विवरण भरे और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आवेदन पत्र भरे और सबमिट करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब इसी की एक हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरतों के लिए अपने पास रखें।

संभार- Follow newstrack.com