Sarkari Naukri; सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओ के लिए नौकरी पाने का ये एक अच्छा मौका हैं, क्योकि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Uttar Pradesh Rajya Vidhut Utpadan Nigam Limited) ने हाईस्कूल व आईटीआई पास उम्मीदवारो के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑउट कर दिया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

UPRVUNL Technical Grade II 2022 Vacancy Details-

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Uttar Pradesh Rajya Vidhut Utpadan Nigam Limited (UPRVUNL)) में टेक्निकल ग्रेड II (Technical Grade II) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी की अंतिम तारीख से पहले आवेदन फार्म भरकर ऑनलाइन सबमिट कर दे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास आईआईटीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से प्रारम्भ होगी।

UPRVUNL TG II Recruitment 2022 Last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 5 अगस्त 2022

UPRVUNL TG II Recruitment 2022 Application Fees-

  • जनरल/ ईडब्लूएस / ओबीसी- 1180 रूपये
  • एसी / एसटी/ पीएच- 826 रूपये

UPRVUNL TG II Recruitment 2022 Post-

टेक्निकल ग्रेड II (Technical Grade II) पदों पर कुल 128 रिक्तियां जारी की गयी हैं।

  • Technical Grade II Mechanical के लिए- 57 पद
  • Technical Grade II Electrical के लिए - 59 पद
  • Technical Grade II Instrument के लिए- 12 पद

UPRVUNL TG II Recruitment 2022 Eligibility-

इन पदों (UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास हाईस्कूल गणित व साइंस विषय में पास होना चाहिए।इसके साथ-साथ आईआईटी संबंधित ट्रेड में आईआईटी की डिग्री व CCC का डिप्लोमा होना चाहिए।

UPRVUNL TG II Recruitment 2022 Age Limit-

यूपीआरवीयूएनएल टीजी II के पदों पर आवेदन करने लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। तथा इसके साथ-ही सरकारी मापदंडो के अनुसार आयु वर्ग में विशेष छूट दी जाएगी।

How to apply UPRVUNL TG II Recruitment 2022-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org/recruitment-notices पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।