Vuram में निकली बम्पर भर्ती, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी
Sarkari Naukri: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर हैं क्योकि हाइपर-ऑटोमेशन सर्विसेज कंपनी वुरम (Vuram) इस साल भारत में तकनीकी क्षेत्र के 500 से अधिक लोगो को नौकरी देगी। इस बात की घोषणा स्वंय वुरम के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया हैं।
Vuram Recruitment 2022-
वुरम के डायरेक्टर (पीपल एंड ऑपरेशन) सुरेश कुमार चित्रालयम ने कहा, ''तेजी से उभरते हाइपर ऑटोमेशन कारोबारों के साथ भारत के पास ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब बनने का अवसर है। 2021 में हमारे साथ 468 लोग जु़ड़े थे जो 112 फीसदी की वृद्धि के साथ 973 हो गए हैं। इस वर्ष हम 500 लोगों को नौकरी देंगे जिनमें से कम-से-कम 100 नए होंगे जबकि 400 अनुभवी लोग होगे। इसके साथ ही लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवरी ने अगले डेढ़ महीने में 75,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करने की घोषणा की हैं। कंपनी ने बताया हैं कि अपनी पार्सल छंटाई क्षमता बढ़ाकर 15 लाख शिपमेंट प्रति दिन करने की भी योजना है।
इसके साथ ही कंपनी अपनी कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन 15 लाख तक बढ़ाएगी। डेल्हीवरी ने कहा कि इनमें से 10,000 से अधिक लोग डेल्हीवरी में इसके गोदाम और अंतिम ग्राहक तक सामान की आपूर्ति करने में पूर्णकालिक कर्मचारी हैं।
भारत में कंपनी इन-इन जगहों पर ऑफिस खोलने वाली हैं-
भारत में कंपनी का चेन्नई, बेंगलुरु और त्रिचुरिपल्ली में ऑफिस हैं। तथा अब वह जयपुर, कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली में भी ऑफिस खोलने वाली हैं। भारत के अलावा कंपनी के अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी ऑफिस स्थित हैं। ये भारतीय युवाओं के लिए खुशखबरी का मौका हैं। इससे अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा।