SBI SCO Recruitment 2022; एसबीआई में निकली डिप्टी मैनेजर व अन्य पदों पर भर्तियां, जल्द करे आवेदन
SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2022-23/08 में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। AGM, डिप्टी मैनेजर, और मैनेजर के पदों के लिए कुल 32 वैकंसी आई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2022 तक SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन क्राइटेरिया और अन्य सम्बंधित जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
SBI SCO Recruitment 2022, Job Summary-
- नोटिफिकेशन- SBI SCO Recruitment 2022: 32 AGM, डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए @sbi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें
- नोटिफिकेशन डेट- 26 मई, 2022
- अंतिम तारिख- 12 जून, 2022
- शहर- मुंबई
- राज्य- महाराष्ट्र
- देश- भारत
- संगठन- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- एजुकेशनल - अन्य योग्यताएं, ग्रेजुएट
- कार्यात्मक- प्रशासन
SBI SCO Recruitment 2022 Application Date-
- आवेदन की तिथि- 21 मई 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि- 12 जून 2022
SBI SCO Recruitment 2022 Post-
- AGM (आईटी-टेक ऑपरेशन्स) के पद - 01 (UR)
- AGM (आईटी-इनबाउंड इंजीनियर) के पद- 01 (UR)
- AGM (आईटी-आउटबाउंड इंजीनियर)के पद- 01 (UR)
- डिप्टी मैनेजर (स्टैटिस्टिशन) के पद- 05 (UR), 01 (OBC)
- AGM (आईटी-सुरक्षा विशेषज्ञ) के पद- 01 (UR)
- मैनेजर (आईटी-सुरक्षा विशेषज्ञ) के पद- 02 (UR)
- डिप्टी मैनेजर (नेटवर्क इंजीनियर) के पद- 06 (UR), 01 (EWS), 02 (OBC), 01 (SC)
- डिप्टी मैनेजर (साइट इंजीनियर कमांड सेंटर) के पद- 06 (UR), 01 (EWS), 02 (OBC), 01 (SC)
SBI SCO Recruitment 2022, Eligibility Criteria-
- AGM (आईटी-टेक ऑपरेशन्स) के पदो के लिए उम्मीदवार के पास बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग) या प्रासंगिग विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक्विवैलेन्ट डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए।
- डिप्टी मैनेजर (स्टैटिस्टिशन) के पदो के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संसथान से स्टेटिस्टिक्स / एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स / एकॉनोमेट्रिक्स में डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए।
- डिप्टी मैनेजर (नेटवर्क इंजीनियरिंग) के पदो के लिए उम्मीदवार के पास बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग) या एक्विवैलेन्ट डिग्री होनी चाहिए।
- मैनेजर (आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ) के पदो के लिएउम्मीदवार के पास बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग) या प्रासंगिग विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक्विवैलेन्ट डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए।
- AGM (आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ) के पदो के लिए उम्मीदवार के पास बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग) या एक्विवैलेन्ट डिग्री होनी चाहिए।
- AGM (आईटी आउटबाउंड इंजीनियर) के पदो के लिएउम्मीदवार के पास बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग) या एक्विवैलेन्ट डिग्री होनी चाहिए।
- डिप्टी मैनेजर (साइट इंजीनियर कमांड सेंटर) के पदो के लिए उम्मीदवार के पास बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग) या प्रासंगिग विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक्विवैलेन्ट डिग्री होनी चाहिए।
SBI SCO Recruitment 2022, Age Limit-
- AGM (आईटी टेक ऑपरेशन्स, आईटी इनबाउंड इंजीनियर, आईटी आउटबाउंड इंजीनियर, आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
- डिप्टी मैनेजर (नेटवर्क इंजीनियर, साइट इंजीनियर कमांड सेंटर, स्टैटिस्टिशन) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- मैनेजर (आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकमत आयु 38 वर्ष होनी चाहिए।
SBI SCO Recruitment 2022, Selection Process-
इन पदो पर उम्मीदवारो का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
SBI SCO Recruitment 2022, Salary Details-
- मैनेजर के पद के लिए मूल-63840-1990/5-73790-2220/2-78230
- डिप्टी मैनेजर के पद के लिए मूल-48170-1740/1-49910-1990/10-69810
- AGM के पद के लिए मूल-89890-2500/2-94890-2730/2-100350
SBI SCO Recruitment 2022, How to Apply-
इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट @sbi.gov.in पर जाकर 12 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भविष्य सन्दर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।