SSC CHSL Admit Card 2022; एसएससी सीएचएसएल 2022 का ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड
SSC CHSL Admit Card 2022; कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) भर्ती 2021-22 के टियर-1 की परीक्षा का एडमिट कार्ड र्जारी हो गया हैं, ऐसे करे डाउनलोड
SSC CHSL Admit Card 2022; एसएससी सीएचएसएल टियर-1 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं। जानिये किस दिन से परीक्षाऐं आयोजित करायी जाऐंगी। तथा कैसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड व अन्य जानकारी
SSC CHSL Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड-
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) भर्ती 2021-22 के टियर-1 की परीक्षा 24 मई से शुरू होगी और 10 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी। विभाद द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया हैं। विभाग द्वारा पहले ही परीक्षा स्थान के बारे में जानकारी दे दी गयी थी। अब एडमिट कार्ड के जरिये अभ्यार्थियो को परीक्षा सेंटर, तारीख व अन्य जानकारियाँ प्राप्त हो जाएगी।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसएससी सीएचएसएल की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाये।
- इसके बाद होम पेज पर. ''STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL (10+2) EXAMINATION - 2021 (TIER-I) TO BE HELD FROM 24/05/2022 TO 10/06/2022' के लिंक पर क्लिक करे।
- उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या बर्थ-डेट व ईयर लिखे।
- इसके बाद अपके एडमिट का पूरा डिटेल्स आपके मोबाईल स्क्रीन पर आ जाएगा। आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिटआउट निकाल ले।
SSC CHSL Exam Pattern 2022-
एसएससी सीएचएसएल के टीयर-1 की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। और परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को कुल एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में तौर पर 0.50 मार्क्स निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में अंग्रेंजी लैंग्वेज की 25 सवाल (50 मार्क्स), जनरल इंटेलिजेंस के 25 सवाल (50 मार्क्स), क्वांटेटिव एप्टीट्यूड के 25 सवाल (50 मार्क्स) और जनरल अवेयरनेस के 25 सवाल (50 मार्क्स) होंगे।
टीयर-1 की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों को टीयर-2 के लिए टाइपिग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। जो टाइपिंग टेस्ट में पास हो जाऐगे। उनका सलेक्शन इस पोस्ट के लिए हो जायेगा।
आपको बता दे कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 और बाकी एडमिट कार्ड रीजन वाइस जारी करता है, इसलिए क्षेत्र वाईज जारी करता है। इसलिए उम्मीदवारों को एसएससी की क्षेत्रीय CR Region, MPR Region, MPR Region, NR Region और अन्य क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर भी अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।