SSC Recruitment 2022; एसएससी ने रद्द की एक और वैकेंसी
SSC Recruitment 2022; कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की अक्टूबर 2021 में निकाली गई सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 की भर्ती (विज्ञापन संख्या फेज-9/2021 ) के तहत रद्द कर दी गयी हैं। ये भर्ती कंट्रोलेरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (जनरल स्टोर्स) डीजीक्यूए, नई दिल्ली के निकाली गई थी। इससे पहले भी कई पदों पर एसएससी द्वारा भर्तियां रद्द की जा चुकी हैं।
SSC Recruitment 2022 Details-
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की अक्टूबर 2021 में निकाली गई सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती (विज्ञापन संख्या फेज-9/2021 ) के तहत प्रशासनिक कारणों की वजह से निरस्त कर दी गयी हैं। इससे पहले भी एसएसी द्वारा भर्ती निरस्त की जा चुकी हैं। इस बार एसएससी द्वारा साइंटिफिक असिस्टेंट (एम एंड ई/ मेटालर्जी) की वैकेंसी रद्द की गई है। ये वैकेंसी दिल्ली के कंट्रोलेरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (जनरल स्टोर्स) डीजीक्यूए के पद के लिए निकाली गयी थी।
एसएसी ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों आवेदन से जुड़ी अधिसूचना जारी की थी। तथा इस पोस्ट पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 थी। इसमें दो पद थे। जिसमें से एक-एक पद एससी /एसटी वर्ग के लिए आरक्षित थे। इन्हें भी निरस्त कर दिया गया हैं।
इससे पहले भी रद्द हुई हैं एसएससी द्वारा भर्तियां-
कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी ने इससे पहले भी आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में कन्जर्वेशन असिस्टेंट, कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप-बी नॉन गैजटेड (पोस्ट कैटेगरी ईआर11821 विज्ञापन संख्या फेज-9 सेलेक्शन पोस्ट 2021 ), सीजीएचएस जबलपुर में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ( पोस्ट कैटेगरी MP11421) पद की वैकेंसी भी रद्द कर दी गयी थी। तथा इसके अलावा चार्जमैन (मैकेनिकल), चार्जमैन (केमिकल), चार्जमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स), चार्जमैन (कंप्यूटर) वैकेंसी को भी निरस्त किया जा चुका हैं। इनका पोस्ट कोड क्रमश: MP10521, MP10621, MP10721 व MP10821 था।