TCS Job Vacancy; टीसीएस में नौकरी करने का ये हैं, सुनहरा मौका बस आपके पास होनी चाहिए, ये डिग्री, जल्द करे आवेदन
TCS Job Vacancy; भारत की सबसे बड़ी कम्पनियो में से एक टीसीएस में नौकरी पाने का ये हैं, सुनहरा मौका क्योकि TCS National Qualifier Test (TCS NOT) for batch of 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। जानिये कैसे करे
TCS National Qualifier Test (TCS NOT) for batch of 2023-
TCS NQT; टीसीएस द्वारा TCS NQT के लिए नोटिफिकेशन ऑउट हो चुका हैं। टीसीएस में Ninja and Digital Fresher उम्मीदवारो के लिए एक टेस्ट कराया जाएगा। इस टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारो उनके परफार्मेंश के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
TCS National Qualifier Test Eligibility-
आपको बता दे कि TCS NQT Test के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास इन-इन क्षेत्रो में डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास कम से कम हाईस्कूल, इंटर, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं।
- इस टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो पास Highest Qualification; B.Tech (All Branch)/ MCA/M.SC. की डिग्री होनी चाहिए।
- इस टेस्ट में वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होने फुल टाइम डिप्लोमा लिया हो। इसके अलावा जिन छात्रो ने अपना Secondary/ Senior Secondary course NIQS(National Institute of Open Schooling) से किया हैं।.वो भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन छात्रो ने अपना ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन (Full Time) किया हो वो भी आवेदन कर सकते हैं।
- योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए TCS द्वारा जारी की गयी नोटफिकेशन को पढ़े।
TCS National Qualifier Test (TCS NOT) for batch of 2023 Age Limit-
टीसीएस एनक्यूटी (TCS NQT) टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष मांगी गयी हैं।
How to apply TCS National Qualifier Test-
- Step1- लॉग-इन TCS Portal - https://www.tcs.com/careers/TCSFresherHiringYoP2023
- Step-2 इसके बाद टीसीएस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे।
- Step-3 यदि आप पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आप लॉग इन करके अप्लिकेशन फार्म को फील करे। इसके बाद Apply for Drive पर क्लिक करे।
- Step-3 यदि आप नये यूजर हैं और आपने कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया हैं, तो आप Register Now पर जाये और वहाँ पर IT Category choose करे। उसके बाद अपना application Form submit कर दे। और Apply or Drive पर क्लिक करे।
- Step-4 इसके बाद आप Select mode of test पर क्लिक करे और अप्लाई करे।
- Step-5 उसके बाद अपना स्टेटस कंफर्म करे। और Track Your Application पर जाकर चेक करे।
TCS National Qualifier Selection Process-
उम्मीदवारो का सलेक्शन Single Test and Interview के माध्यम से होगा।
TCS National Qualifier Test (TCS NOT) for batch of 2023 Test Date-
टेस्ट की तारीख- 15 August 2022