TISS Mumbai Vacancy 2022; टाटा (TISS Mumbai Job )में नौकरी (TISS Government Job)करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक गोल्डन चांस हैं क्योकि टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई (TISS Mumbai Recruitment 2022 Notification) ने प्रोग्राम समन्वयक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया गया है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

TISS Recruitment 2022 Details-

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई(Tata Institute of Social Science) ने प्रोग्राम समन्वयक (पार्ट टाइम) के पदों पर रिक्तियाँ जारी की गयी हैं। आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन पत्र भरकर जमा कर दे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास मात्र 2 दिन का समय शेष बचा हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास स्नातक तक की डिग्री होना अनिवार्य हैं। आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

TISS Mumbai Recruitment 2022 Last Date-

आवेदन की अंतिम तारीख- 22/07/2022

TISS Mumbai Recruitment 2022 Post-

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई द्वारा प्रोग्राम समन्वयक के पद पर कुल 1 रिक्ति जारी की गयी हैं।

TISS Mumbai Recruitment 2022 Eligibility-

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मनोचिकित्सा में एम.फिल की डिग्री होना अनिवार्य हैं।

How to apply for TISS Mumbai Recruitment 2022-

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा मांगे गये जरूरी दस्तावेजो व डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरकर निर्धारित पते पर अंतिम तारीख से पहले भेज दे।

TISS Mumbai Recruitment 2022 Selection Process-

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुम्बई में उम्मीदवारो का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

TISS Mumbai Recruitment 2022 Salary-

इस पद पर चयन के बाद उम्मीदवार को प्रतिमाह 40000 रूपये सैलरी दी जाएगी।