UP BC Sakhi Recruitment 2022; उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 3534 ग्राम पंचायतों के लिए बीसी सखियों (बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी) का चयन करने के लिए आवेदन जारी कर दिया गया हैं। इन पदों पर नौकरी करने की इच्छा करने वाले उम्मीदवारो को आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। उसके बाद ही आवेदन करना चाहिए।

UP BC Sakhi Recruitment 2022 Details-

उत्तर प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों में आम आदमी के दरवाजे तक बैकिंग सेवाओं को पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बैकिंग करेस्पांडेंट सखी के पदों पर चयन के लिए आवेदन जारी कर दिया गया हैं। रिजर्व बैंक आफ इंडिया की ओर से संचालित बैंकों की गांवों में प्रतिनिधि की तरह होगी बीसी सखी। वे माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं आम लोगों तक पहुँचाएगी। इनके माध्यम से वित्तीय लेन-देन व काम धंधों में तेजी आयेगा। प्रदेश सरकार आजीविका मिशन के तहत हर गांव में एक बीसी सखी की नियुक्ति करेगा।

UP BC Sakhi Recruitment 2022 Application Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 10 जून 2022

UP BC Sakhi Recruitment 2022 Application Fees-

इन पदों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं लिया जाएगा।

UP BC Sakhi Recruitment 2022 Post-

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुल 3534 ग्राम पंचायतों के लिए बीसी सखियों के लिए रिक्तियां जारी की गयी हैं।

UP BC Sakhi Recruitment 2022 Eligibility-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास 10वीं की मार्कशिंट होनी चाहिए। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं को चयन में वरीयता मिलेगी।

UP BC Sakhi Recruitment 2022 Age Limit-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

How to Apply UP BC Sakhi Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिलाओं द्वारा गूगल प्ले स्टोर से यूपी बीसी सखी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। आवेदन करते समय महिलाएं अपना मोबाइल नंबर डाले ताकि उनका ओटीपी के माध्यम से सत्यापन हो सके। गलत तथ्य व भ्रामक उत्तर देने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक से ज्यादा बार आवेदन ना करे।

UP BC Sakhi Recruitment 2022 Selection Process-

इन पदों पर चयनित महिलाओं को रूलर सेल्फ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आरएसटीआइ) से छह दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह इंस्टीट्यूट हर जिले में संचालित है। तथा सातवें दिन प्रशिक्षण की परीक्षा होगी और अनुत्तीर्ण होने पर नौकरी नहीं मिलेगी।

UP BC Sakhi Recruitment 2022 Salary (बीसी सखियों को कितनी सैलरी मिलेगी)-

बीसी सखियों को प्रतिमाह 4 हजार से लेकर 6 हजार सैलरी दी जाएगी। तथा इसके साथ ही साथ बैंक भी सेवा के बदले बीसी सखियों को कमीशन देगा।