Sarkari Naukri; यूपी सरकार ने सरकारी टीचरो के कर दिये व्यारे न्यारे, अब यूपी में सरकारी टीचर बनना हुआ आसान सरकार ने जारी किया हैं, उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने का ये एक गोल्डन चांस हैं क्योकि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिये गये हैं।

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022-

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर आवेदन प्रक्रिया बहुत पहले ही शुरू हो चुकी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए मात्र 5 दिन शेष बचे हैं। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इन पदों पर आवेदन करे।

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 Last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 16 जुलाई 2022

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 Application Fees-

टीजीटी और पीजीटी भर्ती में आवेदन करने के लिए हर एक वर्ग के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं।

  • अनारक्षित वर्ग/ओबीसी के लिए- 750 रुपये
  • EWS/ एससी वर्ग के लिए- 450 रुपये
  • एसटी के लिए- 250 रुपये

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 Post-

टीजीटी के कुल 3539 रिक्त पद भरे जाने हैं।

  • हिन्दी और अंग्रेजी विषय में रिक्त - 577 पद
  • विज्ञान विषय में रिक्त- 540 पद
  • गणित विषय में रिक्त- 533 पद
  • सामाजिक विज्ञान विषय में रिक्त- 383 पद
  • संस्कृत विषय में रिक्त- 291 पद
  • गृह विज्ञान विषय में रिक्त- 179 पद
  • संगीत गायन विषय में रिक्त- 23 पद
  • शारीरिक शिक्षा विषय में रिक्त- 170 पद
  • कला विषय में रिक्त- 148 पद
  • वाणिज्य विषय में रिक्त- 38 पद
  • कृषि विषय में रिक्त- 47 पद
  • जीव विज्ञान विषय में रिक्त- 50 पद
  • उर्दू विषय में रिक्त- 13 पद
  • संगीत वादन विषय में रिक्त -10 पद

पीजीटी के लिए कुल 624 पद भरे जाने हैं।

  • हिंदी विषय में रिक्त- 85 पद
  • नागरिक शास्त्र विषय में रिक्त- 35 पद
  • भौतिक विज्ञान विषय में रिक्त- 40 पद
  • जीव विज्ञान विषय में रिक्त- 50 पद
  • रसायन विज्ञान विषय में रिक्त- 39 पद
  • भूगोल विषय में रिक्त- 52 पद
  • गणित विषय में रिक्त- 22 पद
  • अंग्रेजी विषय में रिक्त- 76 पद
  • समाजशास्त्र विषय में रिक्त- 24 पद
  • अर्थशास्त्र विषय में रिक्त- 60 पद
  • इतिहास विषय में रिक्त- 21 पद
  • कृषि विषय में रिक्त- 12 पद
  • शिक्षाशास्त्र विषय में रिक्त- 10 पद
  • मनोविज्ञान विषय में रिक्त- 12 पद
  • संस्कृत विषय में रिक्त- 52 पद
  • कला विषय में रिक्त- 14 पद
  • वाणिज्य विषय में रिक्त- 14 पद
  • गृह विज्ञान विषय में रिक्त- 6 पद

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 Eligibility-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो योग्यता संबंधी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे।

How to apply UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर आवेदन कर सकते हैं।

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 Selection Process-

टीजीटी व पीजीटी पदों पर उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 Exam Pattern-

उम्मीदवारो को 2 घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 500 नंबर की होगी।इसमें कुल 125 प्रश्न होंगे और हर एक वर्ग के लिए 4 नंबर निर्धारित किया गया हैं।