UP Police SI Bharti 2022; यूपी पुलिस में 9534 पदों पर भर्ती आने वाली हैं,जानिए कौन से अभ्यर्थी सभी चरणों में सफल होने के बावजूद दरोगा भर्ती में नौकरी पाने से चूक सकते हैं

UP Police SI Bharti 2022: UP पुलिस (UP Police SI Bharti 2022 Latest News) में सेलेक्शन प्रोसेस जारी है जिसमें सबइंस्पेक्टर (SI), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, प्लाटून पीएससी के 9534 पदों पर भर्ती की जा रही है। UP पुलिस भर्ती (Sarkari Naukri) के सेलेक्शन प्रोसेस में अब दूसरा चरण शुरू हो चुका है जिसमें उम्मीदवारों की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट प्रक्रिया जारी है। लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बचे हुए उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की गई है जो जल्द से जल्द फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाये जाएंगे।
पुरुषों के साथ साथ महिला अभ्यर्थी भी काफी बड़ी संख्या में इस भर्ती में एक्टिव हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में है उन्हें भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा और उसके बाद उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा की बिना प्रवेशपत्र वे PET में शामिल नहीं हो सकते हैं। जो उम्मीदवार सफल पाए जाएंगे उन्हें UPPRPB PET के लिए निर्धारित किये गए शेड्यूल के अनुसार बुलाएगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है की भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सिर्फ UPPRPB की वेबसाइट पर शेयर की गई इनफार्मेशन पर ही विश्वास करें।
कितने अभ्यर्थियों के नाम हैं शामिल-
UPPRPB द्वारा जारी की गई लिस्ट जिसमें दरोगा, प्लाटून पीएससी और अन्य पदों पर भर्ती कराई जा रही है उसमें कुल 3,657 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। ये वह उम्मीदवार हैं जिन्हें UPPRPB द्वारा भर्ती के दूसरे चरण के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को PET के लिए अलग-अलग तारीखों पर निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का नाम, रजिस्ट्रेशन संख्या और रोल नंबर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा शेयर कर दी गई है।
UP Police SI Bharti 2022 Exam Pattern-
यूपी पुलिस (UP Police Bharti 2022) की इस भर्ती में उम्मीदवारों को सेलेक्शन के चार चरण पार करने होंगे।
• लिखित परीक्षा
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• पीएसटी
• पीईटी
इन चरणों में सफल हुए उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। ये मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों परफॉरमेंस पर आधारित होगी। जो अभ्यर्थी इस मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे सिर्फ उन्हें ही प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा बाकी के उम्मीदवार भर्ती होने से चूक सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की वेबसाइट विजिट कर लें।