UP Sarkari Naukri; उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्ति निरीक्षक, सहायक अवर वर्ग/प्रवरवर्ग भर्ती की मुख्य के लिए पीईटी 2021 के नंबरो के आधार पर अभ्यार्थियों को शार्ट लिस्ट कर दिय गया हैं। ये परीक्षाए 17 जुलाई 2022 से आयोजित कराई जाएगी।

UP Supply Inspector Recruitment 2022-

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से सप्लाई इंस्पेक्टर, जूनियर असिस्टेंट व सीनियर असिस्टेंट सहित करीब 76 पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी 2021 के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है। आयोग द्वारा 13 जून 2022 को एक नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि इन अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया हैं।

UP Supply Inspector Recruitment 2022 Exam Date-

इन पदों पर पहले परीक्षा 29 जून को कराई जानी थी। लेकिन अब ये परीक्षाऐं 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जाएगी। विभाग द्वारा जारी की गयी नोटिस के अनुसार नोटिस के मुताबिक मेंस एग्जाम में 2,116 अभ्यर्थी भाग लेगे। इस बार 76 पदों पर 15 गुना कैंडिडेट बुलाए गये हैं। उम्मीदवार भर्ती से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विज़िट कर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।