UPRVUNL Bharti 2022; उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) द्वारा चीफ केमिस्ट, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS), असिस्टेंट रिव्यु अफसर (ARO) और अकाउंट क्लर्क जैसे पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर 25 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इन पदों पर आवेदन करने हेतु सम्बंधित जानकारी नीचे दी गई है:

UPRVUNL Bharti 2022, Application Date-

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 04 जून 2022 से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जून 2022 है।

UPRVUNL Bharti 2022, Vacancy Description-

  • चीफ केमिस्ट- 03 पद (UR), 01 पद (OBC), 01 पद (SC)
  • एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS)- 02 पद (UR), 01 पद (OBC), 01 पद (SC)
  • असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO)- 02 पद (UR), 04 पद (OBC), 01 पद (EWS), 02 पद (SC)
  • अकाउंट ऑफिसर- 16 पद (UR), 15 पद (OBC), 04 पद (EWS), 09 पद (SC), 01 पद (ST)

UPRVUNL Bharti 2022, UPRVUNL ARO,लेखा लिपिक और APS Eligibility Criteria-

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-

  • चीफ केमिस्ट- इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को रसायन विज्ञान में प्रथम श्रेणी के साथ बीएससी या द्वितीय श्रेणी के साथ एमएससी होना चाहिए।
  • एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS)- इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ हिंदी स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट व हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग में 40-40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
  • असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO)- इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को स्नातक व हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी ज़रूरी है।

UPRVUNL Bharti 2022, Age Limit:

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

UPRVUNL Bharti 2022, ARO, Account Clerk और APS Selection Process-

इन पदों के लिए सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

UPRVUNL Bharti 2022, आवेदन कैसे करें-

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPRVUNL Bharti 2022, Application Fees-

  • General / OBC / EWS : रु. 1180/-
  • SC / ST : रु. 826/-
  • PH : रु. 12/-

उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।