लखनऊ में लगने जा इस दिन रोजगार मेला, युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Uttar Pradesh, Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका हैं। क्योकि यूपी की राजधानी लखनऊ में 6 फरवरी 2023 के दिन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व आईटीआई उत्तीर्ण कर चुके छात्र जाकर आवदेन कर सकते हैं। इसके लिए 18 से लेकर 29 साल तक आयु सीमा निर्धारित की गई हैं। इससे ज्यादा आयु सीमा वाले उम्मीदवार आवदेन नहीं कर सकते हैं।
इस रोजगार मेले में नोएडा की दो कंपनियाँ आने वाली हैं। जो युवा नौकरी करना चाहते हैं वो आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। लखनऊ में ये रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में हनुमान मंदिर के करीब लगने जा रहा हैं। जो युवा काफी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं। और उनके पास ये योग्यताऐं हैं वो यहाँ पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस रोजगार मेले में छात्र-छात्राऐं सभी लोग शामिल हो सकते हैं। इन रोजगार मेंले में युवाओ को नौकरी मिलने के बाद सैलरी 12000 रूपए सैलरी प्रदान की जाएगी। सैलरी के अलावा कंपनियों द्वारा छात्र-छात्राओं को अन्य सुविधाऐं भी प्रदान की जाएगी। जरूरी नहीं की हर एक युवा को उतनी ही सैलरी प्रदान की जाए जितनी सैलरी बताई गई हैं। युवाओं को इससे ज्यादा भी सैलरी प्रदान की जा सकती हैं। क्योकि ये युवाओं की योग्यता पर निर्भर करता हैं।
ये तय हैं कि ये कम्पनिया नोएडा की होगीं। कंपनियों में युवाओं का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। जो युवा इंटरव्यू को क्लियर कर लेंगे। उनका सलेक्शन हो जाएगा और सलेक्शन होने के बाद उन युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसाद पद व सैलरी प्रदान की जाएगी। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवा सोमवार की सुबह ही अपने जरूरी दस्तावेज लेकर बताए गए पते पर लेकर पहुँच जाए।