Job: जो लोग काम नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए ये जॉब सबसे अच्छा हैं क्योकि इस जॉब में आपको करना कुछ नहीं पड़ेगा बस चखने के मिलेगे आपको 62 लाख, किसी को जल्दी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा हैं, कि कोई कंपनी कैसे बिना कुछ काम किये इतनी अच्छी सैलरी देने को रेडी हैं। तो हम आपको बता दे कि कनाडा की एक कंपनी ने ऐसी जॉब निकाली हैं। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही हैं।

इस जॉब में घर पर बैठकर कैंडियां (Candy taster Job), जिसके ये कम्पनी सालाना 78,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 62 लाख रुपये पेमेंट देगी। इस जॉब के लिए हर कोई उत्सुक हैं इसके लिए बच्चे व बड़े हर कोई आवेदन कर सकता हैं।

कौन कर सकता हैं Candy Taster Job-

कैंडी टेस्टर की जॉब के लिए सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में रहने वालों लोग कर सकते हैं। इस जॉब को कही और के लोग नहीं कर सकते हैं। इस जॉब के लिए कैंडी फनहाउस को सिर्फ दो हफ्तों में 1 लाख से ज्‍यादा आवेदन मिल चुके हैं। एक बार चुने जाने पर व्‍यक्ति को खास तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें उसके जुबान के टेस्‍ट बड्स को कैंडियों को चखने के लिए तैयार किया जाएगा। ये एक आसान जॉब हैं इसलिए इसके लिए बच्चे भी आवेदन कर रहे हैं।

किसने निकाली हैं, ये जॉब-

कैंडी टेस्टर की जॉब यह नौकरी निकाली है कैंडी फनहाउस (Candy Funhouse) ने। इस कंपनी को जरूरत हैं, चीफ कैंडी ऑफिसर की, यह ऑनलाइन कनाडाई कैंडी शॉप है। दुनियाभर में यह अपनी कैंडियों की बिक्री करती है।पिछले साल कंपनी को कैंडियोलॉजिस्‍टों की तलाश थी। वे सबसे पहले टेस्‍ट टेस्‍टर होते हैं। अभी इस पद पर तीन लोग हैं।

चीफ कैंडी ऑफि‍सर का काम-

कैंडी टेस्टर का काम कैंडियोलॉजिस्‍टों को गाइड करना होगा। इस जॉब के तहत कैंडी टेस्टर तमाम तरह के नए प्रोडक्‍टों को मंजूरी देंगे। इसके अलावा जरूरत पड़ी तो स्‍टाफ की मीटिंग को ऑर्गनाइज करना होगा।