AILET काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, LLB-LLM में एडमिशन के लिए करे आवेदन
AILET Counselling Registration: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLUD) ने बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम प्रोग्राम के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2023 रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया हैं। NLUD ने आज से ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत आज से कर दी हैं।यूनिवर्सिटी की तरफ से काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों की कैटेगरी-वाइज लिस्ट जारी कर दी गई हैं। बता दे कि AILET 2023 कैटेगरी लिस्ट में सीटों की संख्या के अनुरूप उम्मीदवारों की संख्या लगभग तीन गुना है। AILET 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर, 2022 है।
NLUD की तरफ से प्रोविजनली सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों और वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को 30 दिसंबर को जारी किया गया था। ऑनलाइन AILET 2023 Counselling रजिस्ट्रेशन फीस हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग हैं। जनरल, कश्मीरी माइग्रेंट और जम्मू-कश्मीर के निवासी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये रखी गयी हैं। तो वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 20 हजार रुपये हैं।
AILET 2023 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
बता दे कि ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवारों को पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल के भीतर कुछ डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने की जरूरत होगी।
- 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट होना चाहिए। अगर 12वीं के रिजल्ट का ऐलान नहीं हुआ है, तो इस संबंध में एक अंडरटेकिंग
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट (पिछले संस्थान द्वारा जारी किया होना चाहिए)
- वैलिड कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर इस कैटेगरी में अप्लाई किया है)
How to check AILET Result-
- सबसे पहले AILET 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर आपको Result – AILET 2023 [BA LL.B.(Hons.)] नाम से लिंक दिखाई देगा।
- इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करिए।
- फिर आप अपनी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल में रिजल्ट देख पाएंगे। अब इसमें रोल नंबर, रैंक और नंबर दिए गए होंगे।
- इस पूरी लिस्ट को ध्यान से चेक करिए।
- अंत में AILET 2023 रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट को निकाल ले।