Agneepath Scheme: केन्द्र सरकार द्वारा लाई गयी अग्निवीर योजना के तहत इस राज्य की सरकार ने छात्रो को फ्री में कोचिंग उपलब्ध कराने का ऐलान किया हैं। Agneepath Scheme के तहत नौसेना, थल सेना व वायुसेना में भर्ती के लिए इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो को हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा 11वीं क्लास के छात्रो को एडमिशन के दौरान कोचिंग का ऑप्शन चुनने का मौका दिया जाएगा। शुरुआत में राज्य के 200 स्कूलों में 50-50 स्टूडेंट्स के बैच में अग्निपथ योजना को लेकर कोचिंग दी जाएगी। हरियाणा में केन्द्र सरकार द्वारा 10 नये सैनिक स्कूल खोले जाएगे।

Haryana Agneepath Free Coaching Scheme-


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) और वायुसेना (Air Force) ट्रेनिंग कमांड, मुख्यालय बेंगलुरू के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के बीच अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई हैं। इस बैठक में फैसला लिया गया हैं कि अलग-अलग लेवल पर ट्रेनिंग कोर्सेज भी दिए जाएगे। जिसमें फिजिकल और अकेडमिक दोनों तरह के कोर्स शामिल होंगे। तथा फिजिकल ट्रेनिंग के लिए जिला सैनिक बोर्ड और आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और रिक्रूटिंग ऑफिस का हिस्सा रहे इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों को भी वरीयता दी जाएगी।

सालाना 1.80 लाख रुपये आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए ही फ्री में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए अकेडमिक कोर्स के लिए स्कूल टीचर्स की सेवाएं ली जाएगी। पहले ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का आयोजन वीकेंड पर करवाया जाएगा। बाद में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान एक महीने तक ट्रेनिंग चला करेगी। कोचिंग के दौरान छात्रो को एक रूपये भी फीस नहीं देनी पड़ेगी। अग्निवीर (Agniveer Recruitment )की कोचिंग व्यवस्था हरियाणा सरकार के तहत मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ के तर्ज पर ही की गयी हैं। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के जरिए सिलेबस (Agniveer Syllabus) तैयार किया जाएगा। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और मल्टी-टेक्निकल इंस्टीट्यूशन के स्टूडेंट्स के लिए भी कोचिंग उपलब्ध करायी जाएगी।