Agnipath Scheme Protest Live Update; अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बवाल किया हैं। सड़को पर उतरे छात्र,ट्रेनो व सड़को को जाम कर दिया हैं। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की हैं। ये हंगामा केवल बिहार ही नहीं गुड़गाव तक पहुँच चुका हैंं। छात्रों ने जहानाबाद में एनएच 83 पर आगजनी करते हुए विरोध किया हैं। जिसकी वजह से यातायात काफी देर तक बंद रहा हैं।

अग्निपथ योजना के विरोध में मुंगेर में भी प्रदर्शन किया गया हैं। छात्रों ने यहां साफियासराय चौक को जाम कर दिया। जिसकी वजह से मुंगेर सड़क को बंद कर दिया गया हैं। सहरसा जिला में छात्रो ने रेलवे ट्रैक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया हैं।




तो वहीं छप्परा में छात्रो ने टायर जलाए व बस में तोड़फोड़ की हैं। जहानाबाद, बक्सर, आरा, सहरसा, नवादा और मुंगेर में सुबह से ही विरोधप्रदर्शन शुरू हो चुका हैं।साफिया सराय भागलपुर-पटना एनएच 80 पर बैरिकेडिंग लगाकार सड़क जाम किया हैं। तो वहीं नई दिल्ली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा पटना राजरानी सुपर स्टार एक्सप्रेस कई घंटो तक सड़को पर खड़ी रही हैं।



Agnipath Scheme को लेकर क्या हैं छात्रो की मांग-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्म्ड फोर्सेज में 4 साल की नौकरी के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Shceme Recruitment) शुरू की. इसके तहत 90 दिनों के भीतर करीब 46 हजार भर्तियां, 773 जिलों में ये भर्तियां होगी। इस योजना से छात्र खुश नहीं हैं। उनका कहना हैं, कि पिछले दो साल में हुई परीक्षाओं का अभी तक रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया हैं। छात्र इतनी मेहनत कर इसकी तैयारी करते हैं।उनका कहना हैं कि 25 फीसदी अग्निवीरों को तो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद स्थायी काडर में शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन बाकी 75 फीसदी अग्निवीरों का 4 सालो बाद क्या होगा। वो कहाँ जाएगे क्या करेगे।

इसके बाद कल गृह मंत्रालय ने ऐलान किया था। कि इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों (Agniveers) को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। तथा राज्यो ने भी अलग-अलग ऐलान किया था।