दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे एलन मस्क, उनकी जगह ली 'बर्नार्ड अरनॉल्ट ने
Bernard Arnault: दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में नंबर वन पर काफी दिनो तक एलन मस्क (Elon Musk) के कब्जा जमाया हुआ था। लेकिन साल के आखिरी महीने में उनसे ये ताज छीन गया हैं। अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क नहीं बल्कि उनकी जगह Bernard Arnault बन गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार अरनॉल्ट और उनके परिवार की नेट वर्थ दिसंबर 2022 में 188.6 बिलियन डॉलर है।
कौन हैं बर्नाड अरनॉल्ट-
लुई विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) दुनिया में लग्जरी उत्पादों के मामले में एक बड़ा नाम है। 5 मार्च 1949 को फ्रांस के रूबैक्स स्थित एक कारोबारी परिवार में पैदा हुए अरनॉल्ट ने अपने करियर की शुरुआत एक इंजीनियर के रूप में की थी। 1978 में तमाम प्रमोशन हासिल करते हुए वे इस कंपनी के अध्यक्ष के पद पर पहुंचे। वे 1984 तक इस कंपनी के लिए काम किया था। सन 1989 में बर्नार्ड अरनॉल्ट लुईस विटॉन के मेज्योरिटी शेयरहोल्डर बन गए थे। और आगे चलकर वो बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के सीईओ बन गए।
उन्हें ग्रेंड ऑफिसियर डे ला लेगियन डी होनूर और कमांडर डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस की मानद उपाधियों से सम्मानित किया गया था। इन्होने दो शादियां की है जिससे उन्हें पांच बच्चे हैं। बर्नार्ड के पांच से चार बच्चे फ्रेडरिक, डेलफिन, एंटोनी और एलेक्जेंडर लुईस विटॉन हैं। इनकी दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स की कंपनी है। LVMH की 60 से ज्यादा सहायक कंपनियां हैं। जिसमें क्रिस्टिन डियॉर, फेंडी, मार्क जेकब्स, सिफोरा, टैग होयर, बल्गारी और टिफनी एंड कंपनी जैसे ब्रांड्स हैं। फोर्ब्स के अनुसार अरनॉल्ट हर शनिवार को अपने 25 स्टोर्स का दौरा करते हैं।
उनकी कंपनी वाइन, शैम्पैन, स्प्रिट, फैशन व लेदर गुड्स, घड़ियों, ज्वेलरी, होटल, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स के कारोबार से जुड़ी है। दुनिया भर में उनके 5500 स्टोर्स हैं।