BHU Beef Controversy : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इस समय बीफ को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। आपको बता दे कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में बीफ को लेकर पूछे गए सवाल पर विवाद शुरू हो गया हैं। इस मामले को लेकर छात्रो ने BHU वाइस चांसलर से इसकी शिकायत की हैं। बताया जा रहा हैं कि बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में बीफ के वर्गीकरण को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसके बाद से छात्र आक्रोशित हो गए और बीएचयू के वाइस चांसलर को चिट्ठी लिखी और इस मामले की शिकायत की तथा उचित कार्यवाही की माँग की हैं। अगर कार्यवाही नहीं की गयी तो छात्रो का कहना हैं कि वो आंदोलन करेगे।

क्या हैं पूरा मामला-

दरसल, बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के दूसरे सेमेस्टर के 'केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट' के पेपर के सेक्शन A में बीफ को लेकर सवाल पूछा गया था। सेक्शन A के तीसरे सवाल में स्टूडेंट्स से पूछा गया, 'बीफ का एक वर्गीकरण लिखिए और इसकी व्याख्या करिए.' 70 नंबर के 'केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट' के पेपर में पूछा गया ये सवाल 15 नंबर का था। जिसमें दो आंसर देने थे। जिसके बाद से छात्रो ने ट्वीटर पर इसको लेकर ट्वीट किया और कार्यवाही की माँग की

पेपर बनाने वालो को सजा दी जाए-

छात्रो का कहना हैं कि दोपहर केंद्रीय कार्यालय में कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, इस दौरान वाइस चांसलर मौजूद नहीं थे। तो रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौपा हैं। उनका कहना हैं कि बी-वॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल) के दूसरे सेमेस्टर के क्वेश्चन पेपर के सवाल में बीफ क्या है, इसका वर्गीकरण करने, बनाने की विधि पर सवाल पूछा जाना सरासर गलत हैं।क्योकि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सदैव गोहत्या के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम आंदोलन केगे।