Chief Economic Advisor Salary and Qualification: आईएएस व आईपीएस जैसे पदों को सबसे पावरफुल जॉब माना जाता हैं लेकिन एक इकोनॉमिस्ट पूरे देश की इकोनॉमिक पॉलिसी तय कर सकता हैं। जिससे देश के लोगो पर लगने वाला टैक्स व बचत तक निर्धारित किया जाता हैं। देश की इकोनॉमिक पॉलिसी तय करने में पीएम के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर यानी मुख्य आर्थिक सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। पीएम का चीफ इकोनॉमिक बनने वाले शख्स को काफी अच्छी सैलरी मिलती हैं। अभी पीएम के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी, अनंत नागेश्वरन हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इकोनॉमिक एडवाइजर कैसे बन सकते हैं व कितनी सैलरी मिलती हैं।

कौन बन सकता हैं चीफ इकोनॉमिस्ट ऑफिसर-

भारत के पीएम का चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बनने के लिए इकोनॉमिक्स या कॉमर्स का एकेडमिक बैकग्राउंड होना चाहिए। जैसे कि इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी की डिग्री के साथ ही एक प्रतिष्ठित इकोनॉमिक्स के रूप में पहचान होनी चाहिए। इस फिल्ड में रिसर्च, टीचिंग का काम करने का समृद्ध अनुभव होना चाहिए। ये एक हाई-प्रोफाइल नौकरी हैं।

चीफ इकोनॉमिक एडवाइज किसी आईएएस अफसर को भी बनाया जा सकता हैं लेकिन एक बात तय हैं कि जिसे चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बनाया जाएगा। उसका इकोनॉमिक्स व फाइनेंस का अच्छा बैकग्राउंड होना चाहिए। इस पोस्ट पर नौकरी करने वालो को अच्छी सैलरी भी मिलती हैं।

सैलरी-

चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर के यदि हम सैलरी की बात करे तो वेतनमान सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार लेवल 15पे मेट्रिक्स (1182200 -224100) में मिलेगी।