Career In Fashion Designing: दुनियाभर के लोग नए तौर-तीरकों को अपनाने के लिए नए फैशन को अपनाते है, ताकि वे लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें व किसी से भी पीछे ना रहे। आज बच्चे, युवा या बुजुर्ग हर कोई नए फैशन के तौर पर चलना चाहता है। इसलिए दुनियाभर में फैशन का क्षेत्र लगातार तरक्की कर रहा है व आगे भी इस क्षेत्र में बेहतर स्कोप है। अगर आप भी फैशन की परख रखते है और समय के साथ ऐसी डिजाइंस का निमार्ण कर सकते है। जो बदलते हुए समय में लोगों के ऊपर फिट बैठे तो इस क्षेत्र में आप बहुत आगे जा सकते है।

सफल फैशन डिजाइनर बनने के लिए होना चाहिए ये स्किल-

एक सफल फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपका क्रिएटिव होना बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही आपकी आर्ट भी बेहतर होनी चाहिए। जिससे आप उस डिजाइन को पहले पहले पेपर पर डिजाइन कर सकें। इसके साथ ही फैशन डिजाइनर बनने के लिए टेक्सचर, रंग, कलर कॉम्बिनेशन, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स देश-विदेश के लेटेस्ट फैशन ट्रेड की जानकारी होना आवश्यक है।

फैशन डिजाइनर बनने के लिए ये काम-

फैशन डिजाइनर बनने के लिए विभिन्न कोर्सेज इस समय उपलब्ध है, जिनको करके आप इस क्षेत्र भविष्य की राहें बेहतर बना सकते है। इस क्षेत्र में यूजी, पीजी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट सभी प्रकार के कोर्सेज होने चाहिए। इनमें से बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन फैशन स्टाइलिस्ट, एमए इन फैशन डिजाइनिंग, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग व मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट प्रमुख है।

करियर के लिए अवसर-

इन कोर्स को करके आप फैशन डिजाइनर, रिटेल मैनेजर, फैशन स्टाइलिस्ट, फुटवियर डिजाइनर, ज्वैलरी डिजाइनर, पर्सनल शॉपर, मेकअप आर्टिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, फैशन जर्नलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर आदि बनकर अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है। अनुभव के साथ ही आपका वेतन भी बढ़ता जाता है।