Career Options in Hindi Language: भारत में 22 भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है लेकिन इसमें से सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी हैं व कई राज्य हिंदी भाषी राज्यों के तौर पर जाने जाते है। अगर आप भी हिंदी भाषा से पढ़ाई कर रहे है व इस क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो यह एक बेहतर विकल्प है।

यदि आप हिंदी भाषा को अच्छे से पढ़कर विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट जॉब्स प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आप हिंदी भाषा के क्षेत्र में अपेक्षित योग्यता हासिल करके शिक्षक / प्रोफेसर आदि भी बन सकते है। आज हम कुछ ऐसे ही क्षेत्रों के बारे में जानकारी दे रहे है। जिन क्षेत्रों में आप हिंदी भाषा के ज्ञान के साथ करियर का निर्माण कर सकते है।

हिंदी में करियर ऑप्शन-

कंटेंट राइटर / कंटेंट एडिटर-

इस समय कंटेंट राइटर / कंटेंट एडिटर की नौकरी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। अब हर कंपनी अपनी प्रचार-प्रसार के लिए कंटेंट राइटर को हायर करती है। इसमें आपको एड, ब्लॉग, मार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया, कॉपी आदि लिखना होता है। शुरूआत में इस क्षेत्र में आपको 15 हजार से 30 हजार रूपए प्रति महीना तक मिल सकते है। अनुभव होने के बाद आपके वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाती है।

जर्नलिज्म-

मीडिया को हमारे देश का चौथा स्तम्भ माना जाता है। आप हिंदी भाषा से जर्नलिज्म करके पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते है। इस क्षेत्र में हिंदी लेखकों की हमेशा ही मांग रहती है। शुरूआत में आपको नॉर्मल वेतन मिलता है लेकिन अनुभव व काम के आधार पर यह बढ़ता रहता है।

राजभाषा अधिकारी-

राजभाषा ऑफिसर की नियुक्ति सभी बैंकों में की जाती है। इनका काम कस्टमर की मद्द के साथ ही बैंक का काम हिंदी में करना होता है। जिससे राजभाषा के रूप में हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो सके। इसके ्अलावा इनका काम बैंक में दस्तावेजों को हिंदी में ट्रांसलेट भी करना होता है। इसके अलावा समय-समय पर सरकारी नौकरी के रूप में हिंदी टाइपिस्ट / हिंदी स्टेनोग्राफर आदि की भर्तियाँ निकाली जाती है। इस प्रकार से आप प्राइवेट सेक्टर के साथ ही इसमें सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते है।