CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब होगा जारी, जानिए
CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार इस महीने हो जाएगा खत्म

CBSE Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए डेटशीट जारी हो चुकी है। तो वहीं अब छात्र एडमिट कार्ड की राह देख रहे है। अभी प्रवेश पत्र के संबंध में सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना तो जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है, कि यह अगले महीने यानि कि फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
साल 2023 में भी यह फरवरी के पहले सप्ताह में ही रिलीज किया गया था। इसलिए ऐसी संभावना है कि यह तब जारी किया जा सकता है। तो वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट कि माने तो यह अगले सप्ताह भी जारी किया जा सकता है। हालांकि सटीक डेट के लिए छात्रों का पोर्टल पर ही विजिट करना चाहिए। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद छात्र स्कूलों की मद्द से इसे आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। बता दे कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में छात्रों का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी, परीक्षा के दिन के निर्देश व अन्य डिटेल्स मेंशन किया जाएगा। प्रवेश पत्र में छात्रों का सारा डिटेल्स दिया होगा।
ऐसे डाउनलोड करे CBSE Admit Card 2024-
- सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक पर क्लिक करे।
- लिंक ओपन होने के बाद वहाँ यूजर आईडी व पासवर्ड एंटर कर दे।
- अब यूजर आईडी, सिक्योरिटी पिन व अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर दे।
- सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
- जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।