CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड कहाँ व कब मिलेंगे
CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर इस समय एक डेटशीट वायरल हो रही हैं। जोकि फेक हैं क्योकि अभी तक बोर्ड द्वारा सीबीएससी बोर्ड एग्जाम 2023 की डेटशीट जारी नहीं की गई हैं।
कब जारी होगा CBSE Board Exam 2023 Date Sheet-
बता दे कि सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं (CBSE Board Schools). इसलिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल तैयार करते समय भारत व अन्य देशों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के शेड्यूल को भी देखकर शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया जाता हैं। इसलिए सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करने में देरी की जा रही हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट परीक्षा शुरू होने से 75 से 90 दिन पहले जारी की जाती है। खबरो कि माने तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च के शुरूआत में शुरू होगी। जिसकी वजह से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2023 Date Sheet) की डेटशीट दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में जारी होगी।
CBSE Board Exams 2023 Admit Card-
जैसे ही सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी। वैसे ही छात्रो रोल नंबर और एग्जाम सेंटर की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपडेट कर दी जाएगी। लेकिन छात्रो को उनका एडमिट कार्ड स्कूल से लेना होगा। इसके लिए आप समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहे और स्कूल के सम्पर्क में रहे।