CLAT 2024 Exam Date कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों को इंतजार जल्द ही खत्म होगा। आपको बता दे कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने सोमवार को ऐलान किया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा। इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार मई 2023 में 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं, वे भी CLAT 2023 में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबल हैं।

बता दे कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, CLAT 2024 एग्जाम का आयोजन पांच साल के इंटीग्रेटेड बीए, एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित कराया जाता हैं। ये एडमिशन एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए आयोजित कराया जाएगा। उम्मीद्वार इससे संबंधित जानकारी के लिए समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी लेते रहे।

जो स्टूडेट्स अपना भविष्य लॉ के क्षेत्र में बनाने की उम्मीद रखते हैं। वो स्टूडेट्स क्लैट के एंट्रेंस एग्जाम के जरिए 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में एडमिशन ले सकते हैं। CLAT 2022 एग्जाम पास करने के बाद पसंदीदा कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाने वाले उम्मीदवारों के पास भी एडमिशन लेने की उम्मीद होगी। सीएनएलयू ने बोला कि जिन अभ्यार्थीयो को उनका पसंदीदा कॉलेज नहीं मिल पाया हैं। तो वो दूसरी बार परीक्षा दे सकते हैं।

CLAT 2024 Exam Date-

18 दिसंबर 2022 को करवाए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवारों के पास CLAT 2023 एग्जाम के लिए 13 नवंबर तक अप्लाई करने का मौका है। नोटिफिकेशन में कहा गया, 'एकेडमिक ईयर 2023-24 में शुरू होने वाले प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दोबारा CLAT एग्जाम नहीं करवाया जाएगा।' इसके साथ ही CLAT 2022 के जरिए अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन हासिल नहीं कर पाने वाले उम्मीदवार एक नए रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के बाद CLAT 2023 के लिए फिर से हिस्सा लेने के काबिल होंगे।