CUET UG 2022 Postponed: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की 4 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली परीक्षाऐं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने केरल राज्य में स्थगित कर दी हैं। सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षाऐं 4 अगस्त से पूरे भारत में दो शिफ्तो में आयोजित कराई जा रही है। ये परीक्षाऐं 6 अगस्त 2022 तक चलेगी। लेकिन केरल राज्य में 4 से 6 अगस्त तक होने वाली परीक्षाऐं स्थगित करा दी गयी हैं।

NTA Notice-


केरल राज्य में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA ने परीक्षाऐं स्थगित करने के लिए विस्तृत नोटिस जारी किया हैं। जिसमें एनटीए ने लिखा हैं, कि-"पिछले कुछ दिनों से केरल के कई जिलों में भारी बारिश के कारण NTA को बताया गया हैं कि बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाना संभव नहीं होगा। सीयूईटी (यूजी) - 2022 के लिए निर्धारित समय के एग्‍जाम सेंटर पहुंचना बहुत कठिन होगा और बिजली का व्यवधान हो सकता है."

CUET UG 2022 Exam Date-

सीयूईटी यूजी फेज 2 की परीक्षाऐं 4 अगस्त 2022 से लेकर 6 अगस्त 2022 तक दो शिफ्टो में परीक्षाऐं करायी जा रही हैं। जिसमें सुबह की शिफ्ट में परीक्षाऐं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक, जबकि दोपहर की शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

CUET UG New Exam Date-

एनटीए द्वारा कुल 17 शहरो में 12 अगस्त तक परीक्षाऐं स्थगित करा दी गयी हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन 12 से 14 अगस्त तक कराया जाएगा। इस बार परीक्षाओं में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारो ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया हैं।

अरूणाचल प्रदेश नामसाईं और पासीघाटी
असमनलबारी
छत्तीसगढ़बिलासपुर
दिल्लीनई दिल्ली
हरियाणाअंबाला
झारखंडबोकारो,गिरिडीह, जमशेदपुर और रामगढ़
लद्दाखलेहो
मध्य प्रदेशसागर
महाराष्ट्रऔरंगाबाद, रायगढ़, सतारा और वर्धा
ओडिशाकोरापुट
पडुचेरी कराईकल
राजस्थानजोधपुर
तमिलनाडुकोयबटूर,डिंडीगुल,तिरूवरूर, विलुप्पुरम, विरूधुनगर

एनटी द्वारा कहा गया है कि- यदि 12-14 अगस्त 2022 उपयुक्त नहीं हैं, तो उम्मीदवार अपनी वांछित तिथि व रोल नंबर के बारे में जानकारी देते हुए- [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।