साइरस मिस्त्री जिस कार में थे उसकी कीमत व उसके फीचर्स सुन उड़ जाएगे आपके होश

Cyrus Mistry Accident : भारत के मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत कल एक कार दुर्घटना में हो गयी हैं। उनकी मौत का कारण लापरवाही बातायी जा रही हैं। वो जिस कार में मौजूद थे। वो डिवाइडर से जा टकराई गयी थी। जिसके बाद साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोले की मौत हो गई! गाड़ी चला रहीं अनायता और साइरस के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल थे। चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के जाँच के आदेश दिए गए हैं।
किस कार में मौजूद थे साइरस मिस्त्री-
मर्सिडीज बेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की है। मॉडल नंबर GLC 220 D 4MATIC है। यह कार 4 साल पुरानी है। डीजल इंजन वाली इस कार का रजिस्ट्रेशन 21 मई 2018 को कराया गया था। ये कार फाइनेंस्ड कराई गई थी और इंश्योरेंस, फिटनेस, पीयूसीसी समेत इसके सभी कागजात थे।
साइरस मिस्त्री की कार मर्सिडीज बेंज की कीमत व फीचर्स-
साइरस मिस्त्री मर्सिडीज बेंज GLC 220 D 4MATIC मॉडल एक हाई-फाई कार है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 68 लाख है. BS6 माॅडल की यह कार डीजल इंजन से चलती है। कार करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस कार में 4 सिलिंडर वाला 1950 सीसी का इंजन लगा होता है. 4 फ्यूल सप्लाई और 4 वॉल्व प्रति सिलेंडर हैं। फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक डायनेमिक फ्रंट-रियर सस्पेंशन और पावर स्टियरिंग के साथ हैं।
अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइज़र, क्रैश सेंसर,इंजन चेक वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं।
फ्रंटरियर पावर विंडो, एयर कंडीशन, एडजस्टेबल हीटर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉपलो फ्यूल वॉर्निंग लाइट है। इसके साथ ही ये दो सिटिंग रॉ के साथ 5 सीटर हैं। इसके अलावा सुरक्षा के भी अच्छे इंतजाम हैं, इसके लिए इसमें 7 एयरबैग लगे होते हैं, जिसमें ड्राइवर एंंड पैसेंजर एयरबैग के साथ नी एयरबैग (Knee Airbags) भी शामिल हैं. अन्य फीचर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म मौजूद हैं।