Delhi Gov School में एडमिशन की प्रक्रिया हुई शुरू, जाने आवश्यक डाक्यूमेंट

Delhi Gov School Admission Process : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन व पहली क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरूआत हो चुकी हैं। जो माता-पिता अपने बच्चो का एडमिशन दिल्ली के सरकारी स्कूलो में कराना चाहते हैं। बता दे कि उसके लिए दिल्ली शिक्षा निर्देशालय के तहत Delhi Govt Schools में ये एडमिशन करवाए जा रहे हैं। सभी सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में एंट्री-लेवल की क्लास में एडमिशन व उपलब्ध सीटो की जानकारी 24 मार्च 2023 को सार्वजनिक की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार हर सेक्शन में केवल 40 सीटों पर ही एडमिशन दिया जाएगा।
माता-पिता को प्रीस्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) व पहली क्लास में अपने बच्चो को एडमिशन दिलाने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को 15 मार्च 2023 तक जमा करना होगा। पैरेंट्स को इस बारे में ध्यान रखना चाहिए कि एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म ऑफलाइन भरे जाएंगे। व जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ उसे पास के सरकारी स्कूलों में बनाए गे बॉक्स में डालना होगा। ऐसे में माता-पिता को कोशिश करना चाहिए। कि वो अपने बच्चो का एडमिशन उनके आस-पास के एरिया में कराना चाहिए।
जरूरी दस्तावेज-
- एमसीडी या किसी स्थानीय निकाय द्वारा जारी बर्थ सर्टिफिकेट
- आंगनवाडी रिकॉर्ड
- अस्पताल, नर्स व मिडवाइप रजिस्टर रिकॉर्ड अस्पताल
- डेट ऑफ बर्थ से लेकर माता-पिता की तरफ से अंडरटेकिंग
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण
एप्लिकेशन फॉर्म को जरूरी कागजी कार्यवाई के साथ स्कूल के ड्रॉप बॉक्स में से एक में रखना होगा। बता दे कि खामी वाले एप्लिकेशन फॉर्म करने वाले उम्मीदवारो की लिस्ट 18 मार्च 2023 को स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी। विद्यार्थी के माता-पिता 20 व 21 मार्च 2023 को स्कूल के समय संबंधित स्कूल में एप्लिकेशन फॉर्म में हुई किसी भी गलती को दूर करने के लिए आ सकते हैं।
किन बच्चो को दिल्ली गर्वमेंट में एडमिशन मिलेगा-
बता दे कि दिल्ली के सरकारी स्कूलो में नर्सरी, किंडरगार्टन व पहली क्लास के लिए सरकारी स्कूल में एडमिशन केवल दिल्ली में रहने वाले छात्रो के लिए खोले गए हैं। तो वहीं एडमिशन में वरीयता उन अभ्यार्थियों को दी जाएगी। जो स्कूल की लोकेशन के एक किलोमीटर के भीतर रहते हैं।