IIT Course: यदि आप IIT से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं और वो पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना पड़ेगा। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको GATE Score की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके बिना भी यहाँ से आप पढ़ाई कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) ने एक नया ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम शुरू कर दिया हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य बिजनेस को डिजिटल युग में आगे बढ़ाने में सहायता करना हैं व प्रोफेशनल्स को विशिष्ट लीडरशिप स्किल से लैस करना हैं। डिजिटल युग में बिजनेस लीडरशिप के लिए आवेदन अब शुरू हो गए हैं और उम्मीदवार इस लिंक emasters.iitk.ac.in/course/masters-in-business-leadership के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

IIT Kanpur के इकोनॉमिक साइंस द्वारा इस कोर्स को डिजाइन किया गया हैं। डिजिटल युग में बिजनेस लीडरशिप में पीजी डिग्री आधुनिक ट्रेड गतिशीलता की व्यापक समझ प्रदान करेगा व यह एक एक्जीक्यूटिव-फ्रेंडली प्रोग्राम हैं। जिसमें आवेदन के लिए GATE Score की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रोग्राम को IIT Kanpur के फैकल्टी द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ कंबाइनिंग इंडस्ट्री एक्सपर्टाइज को मिलाकर पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स में फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता हैं। केवल सप्ताह के अंत में लाइव इंटरैक्टिव कक्षाओं व सेल्फ पेस्ड-लर्निंग के साथ एक से तीन वर्षों में पूरा करने की अनुमति प्रदान करता हैं।

बता दे कि नए प्रोग्राम के पाठ्यक्रम में 60-क्रेडिट स्ट्रक्चर शामिल होगी। जिसमें तीन मुख्य मॉड्यूल, 10 टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड मॉडल व एक कैपस्टोन प्रोजेक्ट शामिल हैं। प्रोग्राम के प्रतिभागियों को आईआईटी कानपुर के द्वारा प्लेसमेंट सेल, इनक्यूबेशन सेल व पूर्व छात्र नेटवर्क तक पहुँच प्राप्त होगी। जिससे करियर की संभावनाएं व नेटवर्किंग के अवसर बढ़ेगे।