Best Career Option: यदि आप अपना भविष्य अच्छा बनाना चाहते हैं और लाखो में कमाई करना चाहते हैं। बता दे कि फोन में गूगल पे, फोन पे, इंस्टाग्राम, फेसबुक या व्हाट्सऐप न हो तो कैसे आप मुश्लिक में आ जाएंगे। इनके अलावा भी बहुत से ऐसे ऐप हैं। जिनसे शहरी लोगों की जिदंगी चल रही हैं। ट्रेफिक का हाल बताए ऐप, हमारे बिल जमा करते ऐप या डॉक्टर्स सर्च करने वाले ऐप, इन सभी ने हमारी जिंदगी को बेहद असान बना दिया हैं। कभी आपने सोचा हैं कि ऐप कौन बनाता हैं। और इसे बनाने के लिए

App डेवलपर मौटे तौर पर दो तहत के डेपलर्स होते हैं। जिसे iOS डेवलपर व Android डेवलपर के तौर पर दो हिस्सों में बांटा गया हैं। ऐप बनाने के लिए सबसे पहला व सबसे महत्वपूर्ण स्टेप मोबाइल ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म का चुनना हैं। वर्तमान में iOS और Android ने इस इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया हैं। दोनो ऐप बनाने के लिए कोडिंग में स्किल होना होगा।

इसी फील्ड में पढ़ाई के लिए डिप्लोमा, बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री ले सकते हैं। पढ़ाई के बाद जो भी फील्ड चुनते हैं। उसमें स्किल इतनी अच्छी करनी होगी कि उस फील्ड के मास्टर कहलाएं। सबसे महत्वपूर्ण कोडिंग स्किल पर पकड़ मजबूत करनी होगी। इसके लिए जो कोर्स किया जा सकता हैं। उनमें Bachelor of Science in Multimedia, Mobile, and Web Development, Bachelor of Information Technology (Application Development) आदि शामिल हैं। मोबाइल ऐप डेवलपर आमतौर पर लगभग 55,000 रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।