Doodle For Google कॉम्पिटिशन में भारत के इस बच्चे ने जीता 5 लाख का इनाम
Doodle For Google : कंपनी गूगल ने भारत में Childrens Day सेलिब्रेशन की शुरूआत करते हुए कंपनी ने डूडल फॉर गूगल कॉम्पिटिशन के विजेताओं का ऐलान कर दिया हैं। जिसके विजेता बने हैं पश्चिम बंगाल के श्लोक मुखर्जी बात दे कि Doodle For Google कॉम्पिटिशन में भारत के 100 शहरों से पहली से 10वीं क्लास के 1,15,000 बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमें श्लोक मुखर्जी को इसका विजेता घोषित किया गया हैं। श्लोक के डूडल का टाइटल था, 'India on the centre stage' , जिसमें भारत के वैज्ञानिको के आगे बढ़ने की बात कही गई हैं।
बता दे कि इस कॉम्पिटिशन का थीम 'In the next 25 years, my India will, जोकि श्लोक के डूडल से मैंच भी खा रहा था। इसलिए श्लोक के डूडल को कंपनी द्वारा विजेता घोषित किया गया हैं। इसके बारे में जानकारी कपंनी ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए दी थी। श्लोक का डूडल इस समय गूगल के सर्च इंजन पर आज पूरे दिन छाया रहेगा। श्लोक कोलकत्ता के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। गूगल श्लोक को 5 लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप और स्कूल के लिए 2 लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज प्रदान करेगा।
कैसे बने श्लोक विजेता-
कंपनी ने बताया कि इस कम्पटिशन का विजेता चुनने के लिए जजों की एक टीम द्वारा 20 डूडल को फाइनल किया गया हैं। जजों की टीम में टिंकल कॉमिक्स, कुरियाकोस वैसियन के एडिटर-इन-चीफ जैसी प्रमुख हस्तियां भी शामिल थी। उसके बाद डूडल को ऑनलाइन वोटिंग के लिए प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया था। अंत में गूगल ने सैकड़ों डूडलड एंट्री को अंतिम रूप देने के लिए आर्टिस्टिक मेरिट, क्रिएटिविटी, कॉन्टेस्ट की थीम के साथ अलाइनमेंट और अप्रोच जैसे नियमो के आधार पर श्लोक मुखर्जी को विजेता बनाया। नेशनल विनर के साथ-साथ चार ग्रुप विनर्स का भी ऐलान किया गया हैं।