Board Exams 2024 Preparation Tips: 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अभ्यार्थियो के पास मात्र तीन महीने का समय बचा हुआ हैं। यदि अभ्यार्थी इन तीन महीनों में सही से तैयारी कर ले तो काफी अच्छे नंबर ला सकते हैं। ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाऐं फरवरी व मार्च के महीने में होती हैं। ये वो समय हैं जब छात्रो को पूरी रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी करनी है। यदि उन्होंने सही तरीके से पूरा सिलेब्स तैयार कर लिया तो परीक्षा में उनके काफी अच्छे नंबर आएंगे। आज हम आपको परीक्षा से संबंधित कुछ टिप्स देना चाहते हैं।

बोर्ड परीक्षा के लिए आवश्यक टिप्स-

  • बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं हैं क्योकि बिना समय गंवाए अपने लिए कुछ शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म गोल्स तैयार कर ले। इनके अनुसार तैयारी करने पर पूरा सिलेबस जल्दी कवर हो जाएगा।
  • कुछ बच्चे अपने मन के अनुसार से पढ़ते हैं। मन किया तो खूब पढ़ेगे, नहीं मन किया तो किताब भी नहीं खोलेगे। यह प्रैक्टिस बहुत गलत हैं। बेहतर रहेगा कि आप एक टाइम टेबल बना ले व रूटीन के हिसाब से अपनी पढ़ाई कर ले।
  • बोर्ड परीक्षा से पहले सभी विषयों का रिवीजन कर ले। आप अपने विषयों के सैंपल पेपर व पिछले सालों के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर ले। इससे एग्जाम पैटर्न व मार्किंग स्कीम को समझाना आसान हो जाता हैं।
  • मन में किसी प्रकार का निगेटिव विचार ना लाए । वैसे हो जाता हैं, इसलिए परीक्षा व रिजल्ट को लेकर मन में पॉजिटिव ख्याल रखे और अपना कॉन्फिडेंस भी बढ़ाए। इसके लिए सुबह उठे और योगा करे।
  • कई घंटो तक पढ़ने के बजाय बीच-बीच में शॉर्ट ब्रेक ले। दिमाग को आराम देना भी अनिवार्य हैं। परीक्षा के दौरान तबियत खराब होने का डर रहता हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षाओं तक अपनी डाइट व स्लीपिंग शेड्यूल का भी ध्यान दे।