IIT JAM 2024 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आईआईटी में करीब 3,000 सीट, भारतीय विज्ञान संस्थान में 2,000 सीट पर प्रवेश व सीसीएमएन के जरिए काउंसलिंग के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। JAM स्कोर का प्रयोग एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस रिसर्च, एमएससी-एमटेक, दोहरी डिग्री, संयुक्त एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री जैसे प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होगा। इस परीक्षा के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली हैं या फिर वह ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर में हैं। इस परीक्षा के लिए विदेशी छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज-

  • आधार आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / पासपोर्ट / मतदाता आईडी
  • संस्थान का नाम व पता पिन कोड के साथ
  • पात्रता डिग्री
  • JAM पेपर का चयन
  • JAM परीक्षा शहरों का चयन
  • 10वीं कक्षा (एसएससी) की मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी
  • फोटो और हस्ताक्षर

आवेदन शुल्क-

परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्रों को शुल्क के रूप में 1,800 रूपए का भुगतान करना होगा। जबकि महिला आवेदकों व अनुसूचित जाति (SC),अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों (PwD) श्रेणियों से संबंधित लोगो के लिए आवेदन शुल्क 900 रूपए देना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि-

आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए अब 25 अक्टूबर 2023 तक अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करे आवेदन-

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक IIT JAM 2024 पर क्लिक करे।
  • लिंक ओपन होने के बाद वहाँ लॉगिन डिटेल्स फील कर दे।
  • जिसके बाद इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।