IIT Kanpur शुरू करने जा रहा हैं, नये एमटेक कोर्सस, जानिए कैसे ले एडमिशन

IIT Kanpur Admission Process :भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) ने आज दो नए एमटेक कोर्स लॉन्च किया हैं। पहला मानव रहित एरियल सिस्टम इंजीनियरिंग (Unmanned Aerial Systems Engineering) व दूसरा कॉग्निटिव सिस्टम इंजीनियरिंग (Cognitive Systems Engineering) हैं। इन दोनो नए कोर्स में अगले साल से एडमिशन शुरू होगा। गेट स्कोर के जरिए ही इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर इसके बारे में विस्तारपूर्वक पता कर सकते हैं।
मानवरहित एरियल सिस्टम्स इंजीनियरिंग कोर्से की शुरूआत करने वाला आईआईटी कानपुर देश का पहला संस्थान बन चुका हैं। मानव रहित एरियल सिस्टम्स इंजीनियरिंग में ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रो को नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा।
तो वहीं जिसमें कृषि, परिवहन व रक्षा जैसे क्षेत्रों में कई अनुप्रयोग शामिल हैं। यह कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो, प्रशिक्षण केंद्रों के साथ ड्रोन प्रौद्योगिकी के लिए क्षमता निर्माण पर इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रव्यापी के पहल के अनुरूप हैं।
मानव रहित एरियल सिस्टम्स इंजीनियरिंग में अंतः विषय एमटेक कार्यक्रम एयरोस्प्रेस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित कराया जाएगा। जिसमें छात्रो को दो साल की अवधि में 150 क्रेडिट पूरा करने की जरूरत होगी। जिसमें शोध कार्य व थीसिस शो भी शामिल हैं।
तो वहीं इस कोर्स के जरिए छात्रो को मानव मन व मस्तिष्क की गहरी समझ हासिल करनी हैं और मानव-कंप्यूटर संपर्क, शिक्षा व न्यरो साइंस जैसे डोमेन में कॉग्निटिव सिद्धांतो को लागू करने में मद्द प्रदान किया जाएगा। इससे संबंधित अत्याधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाए। वहाँ इससे संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।