IIT Madras Course Offer : यदि आप नौकरी कर रहे हैं और इसके साथ-साथ पढ़ाई भी करना चाहते हैं, तो अब आप ऐसा कर सकते हैं क्योकि . IIT मद्रास ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एक Online Course शुरू किया है. इस कोर्स का नाम मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी यानी M Tech है। इस कोर्स को B.teck करके जॉब करने वाले लोग कर सकते हैं। ये एक ऑनलाइन कोर्स होगा। एक्जीक्यूटिव MBA कोर्स के तरह ही एमटेक कोर्स शुरू किया गया हैं। ये कोर्स को आप नौकरी के साथ-साथ कर सकते हैं। इस कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी आपको इसकी वेबसाइट पर मिल सकती हैं।

आईआईटी मद्रास में पहले ही बहुत से कोर्स चल रहे हैं। टेक्नॉलिजी कंपनियों के एलिजिबल इंजीनियरों के बीच टेलर ऑनलाइन प्रोग्राम पहले से ही शुरू हैं। यहाँ पर कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं और प्रोजेक्ट वर्क के लिए उनकी अपनी कंपनियां सहायता कर सकती हैं। इसमें पहले से संचालित कोर्सेस में 600 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। IIT मद्रास अपने सेंटर फॉर कंटिन्यू एजुकेशन के जरिए डिस्टेंस एजुकेशन से M Tech कोर्स शुरू करने वाला पहला IIT बन कॉलेज बन चुका हैं।

IIT Madras के अनुसार उनके स्वयं के फैकल्टी, अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक और एलिमेंट इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स इन छात्रों के लिए कक्षाएं संचालित करेगे तथा उनसे जुड़ लाइव उनसे बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान भी करेगे। इसके अलावा छात्रो को परीक्षा देने के लिए एक शहर से दूसरे शहर नहीं जाना होगा। इसके लिए भी व्यवस्था की गई हैं। छात्र उसी शहर में परीक्षा दे सकेंगे जहाँ पर उसका कार्यालय हैं।