UPSC Exam: ये 10 किताबे बना देगी आपको आईएएस, जानिए इनके बारे में
Best Book for UPSC: यदि आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आपको ये समझ नहीं आ रहा हैं, कि आपको कौन सी किताब पढ़नी चाहिए। जिससे आप यूपीएससी की परीक्षा पास कर सके और अपने नाम के आगे आईएएस लिखवा सके तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। ऐसी 10 किताबो के बारे में जो आपको आईएएस बनने में मद्द करेगी।
Best Book for UPSC-
इतिहास की किताब-
India after Independence बिपन चंद्र, मृदुला मुखर्जी और आदित्य मुखर्जी द्वारा लिखी किताब
जनरल स्टडीज-
Challenges to Internal Security of India किताब जो Ashok Kumar and Vipul Anekant द्वारा लिखी गयी
पर्यावरण (Environment)-
Environmental Ecology, Bio-Diversity, Climate Change & Disaster Management जो कि डॉ रवि अग्रवाल द्वारा लिखी गयी हैं।
भूगोल (Geography)-
Oxford School Atlas जो कि Oxford Publishers की सबसे भूगोल की किताब हैं।
अर्थशास्त्र (Economic)-
Economic Development & Policy in India अर्थशात्र की किताब जिसे Jain & Ohri ने लिखा हैं, यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट किताब हैं। इसके अलावा Indian Economy For Civil Services जो कि Nitin Singhania द्वारा लिखी गयी हैं। यूपीएससी के लिए सबसे अच्छी किताब हैं।
रीजनीति (Polity)-
Indian Polity for Civil Services Examinations जिसको M Laxmikanth ने लिखा हैं। इसका नाम आपने हर एक आईएएस अफिसर की तैयारी कर रहे या बन चुके आईएएस के मुंह से सुना होगा। इसे राजनीति की बाइबल कहा जाता हैं।
सांस्कृति व कला -
Indian Art and Culture ये किताब Nitin Singhania द्वारा लिखी गयी हैं, जो भारतीय सांस्कृति व कला के बारे में हैं।
वर्तमान वैश्विक मुद्दों के लिए-
International Relations जो कि Pushpesh Pant द्वारा लिखी गयी हैं। और ये सोवरेन राज्यों के उद्भव के समय से लेकर वर्तमान वैश्विक मुद्दों के बारे में हैं।
Challenge and Strategy: Rethinking India's Foreign Policy को Rajiv Sikri ने लिखा हैं, जो वर्तमान विदेश नीति में सभी प्रमुख चुनौतियों पर आधारित हैं।