Board Paper Solving Tips: आजकल बोर्ड परीक्षाओं के छात्र के लिए तैयारी का खास समय चल रहा हैं। विंटर वैकेशन में वे विशेष तौर पर इस तरह पढ़ाई करना चाहते हैं जिससे फाइनल एग्जाम देने में मद्द मिले। सैम्पल पेपर सॉल्व करने से लेकर, रिवीजन करनेव डाउड क्लियर करने तक इस समय हर तरह की तैयारी चल रही हैं। इसी का एक हिस्सा हैं पेपर लिखते समय की जाने वाली गलतियाँ, आप भी पेपर सॉल्व करते समय इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

कई बार तो ऐसा होता हैं कि छात्र जान भी नहीं पाते हैं की कोई गलती न होने पर भी उन्हें अच्छे मार्क्स क्यों नहीं मिले या नंबर कहाँ कट गया हैं। बता दे कि कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातें होती हैं। जिसका ध्यान ना रखने पर ऐसा होता हैं। इनके बारे में बाते करते हैं।

बोर्ड पेपर सॉल्व करते समय इन बातो का दे ध्यान-

  • मुख्य परीक्षा के पहले खूब सारे प्रैक्टिस पेपर लगा लेना चाहिए ताकि आपको पेपर पैटर्न से अंदाजा मिल जाए।
  • टाइम मैनेजमेंट बहुत अनिवार्य हैं। नहीं तो पेपर या तो छूटता हैं या जैसे आंसर आप लिखना चाहते हैं, वैसे आंसर नहीं लिख पाते हैं।
  • ये ध्यान रहे की पेपर हल करने से पहले ठीक से पढ़ ले। जो पूछा गया हैं उसी का जवाब दें वो नहीं जो आपको आता हैं।
  • सवाल में वर्ड लिमिट दी जाती हैं, उसे फॉलो करे, बड़े-बड़े ऑंसर न लिखें जिनसे एग्जामिनर व आपका दोनों का टाइम बर्बाद होता हैं।
  • जवाब को रिच बनाएं व जरूरत के अनुसार डायग्राम (लेबल्ड), फ्लो चार्ट, टेबल ग्राफ आदि बनाए।
  • डायग्राम लेबल्ड हों ये अनिवार्य है और रंगों की जररूत हो तभी प्रयोग करे, बेकार में कॉपी रंगीन ना करे।
  • अपनी बात को प्रभावी ढ़ंग से हेड्स और सबहेड्स के साथ लिखे, इंपॉर्टेंट प्वॉइंट अंडरलाइन कर दें और कॉपी में ब्लैक और ब्लू दो से ज्यादा कलर के पेन का प्रयोग ना करे।
  • प्वॉइंट्स बनाएं व अपना आंसर एक्सप्लेन करे।.
  • पैराग्राफ बदल ले, जहाँ से कुछ दूसरा लिखना शुरू कर रहे हैं।
  • मैथ्स में स्टेप्स के नंबर होते हैं। इनको स्किप ना करे व पूरा सवाल ना भी हल कर पाएं तो जितने स्टेप्स आते हैं, उन्हें अवश्य सॉल्व करे।
  • कॉपी में आंसर क्लियर व दूर-दूर लिखें, चाहें तो एक सेक्शन खत्म हो जाने के बाद लाइन खीच दे हालांकि केवल कॉपी भरने के लिए दूर-दूर ना लिखे।
  • लाइन खींचने के लिए हमेशा स्केल का प्रयोग करे।