Education News:जानिए चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजो में अन्तर
Education News, Difference Between Chief Justice And Supreme Court Judge: क्या आपको पता हैं, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया व सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजो में क्या अंतर हैं। सुप्रीम कोर्ट का नेतृत्व चीफ जस्टिस के साथ सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश करते हैं। वर्तमान में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद पर कार्यरत हैं एनवी रमना , सुप्रीम कोर्ट में पहले 1 चीफ जस्टिस और 7 अन्य जजों का चुनाव हुआ करता था। लेकिन बाद में जजों की इस संख्या को बढ़ाकर 34 कर दिया गया हैं।
Difference Between Chief Justice And Supreme Court Judge-
- सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया व अन्य जजो दोनो की संविधान के 124 अनुच्छेद खंड दो के तहत नियुक्त किए जाते हैं।
- चीफ जस्टिस अक्सर सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज होता हैं । जबकि सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों के रूप में चयनित होने के लिए व्यक्ति को 5 साल के लिए उच्च न्यायालय का न्यायाधीश या 10 साल के लिए एक वकील के पद पर कार्यरत होना जरूरी होता हैं।
- चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की नियुक्ति राष्ट्रपति अन्य जजो के परामर्श से तो वहीं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ अनिवार्य परामर्श करने के बाद किया जाता हैं।
- सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज अपने आवंटित मामले प्राप्त करते हैं और उनमें से प्रत्येक के निर्णय की अध्यक्षता करते हैं। तो वहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उन मामलों के आवंटन और संवैधानिक पीठों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार है जो कानून के महत्वपूर्ण मामलों हैं।
- भारत के चीफ जस्टिस के अनुपस्थिति पर उनके कार्यभार को भारत मे एक एक्टिंग चीफ जस्टिस होता हैं। जो उनका कार्यभार देखता हैं।
- सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया द्वारा सौपे गए कामो को देखते हैं और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रोस्टर के रखरखाव, अदालत के अधिकारियों की नियुक्ति और सुप्रीम कोर्ट के पर्यवेक्षण और कामकाज से संबंधित सामान्य और विविध मामलों को देखते हैं।
एनवी रमण का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है-
भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमण (cji nv ramana) का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला हैं। अब उनकी जगह पर भारत में नये चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की नियुक्ति की जाएगी। सीनियॉरिटी के हिसाब से जस्टिस उदय उमेश ललित (Justice Uday Umesh Lalit) रमण के बाद हैं। इसलिए एनवी रमण द्वारा इन्ही का नाम लिया गया हैं। और यही भविष्य में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नियुक्त किए जा सकते हैं।
जस्टिस रमण एस ए बोबडे के बाद 24 अप्रैल 2021 को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश बने थे। उनका 16 महीनों का कार्यकाल 26 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। जिनकी जगह पर नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नियुक्त हो जाएगे।