ICAI ca foundation 2022 Exam Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से दिसंबर 2022 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन लेवल की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। इसके शेड्यूल के मुताबिक CA Foundation Exam 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित करायी जाएगी। इस शेड्यूल के बारे में जानकारी आईसीएआई द्वारा ट्वीटर पर दी गयी हैं। उम्मीदवार इसके शेड्यूल से संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट- icai.org पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार छात्रो को कुल 4 पेपर देंगे। आधिकारिक नोटिस के अनुसार पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

CA Foundation Registration Date-

सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 4 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

How to CA Foundation Registration-

उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाए।
  • होमपेज ओपन हो जाने के बाद Examinations के लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद उम्मीदवार ICAI CA Foundation Dec 2022 के लिंक पर क्लिक करे।
  • फिर रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म फिल करे।
  • एप्लीकेशन फीस जमा कर दे।

CA Foundation Registration Important Date-

  • सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 14 सितंबर 2022
  • सीए फाउंडेशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख- 04 अक्टूबर 2022
  • परीक्षा की तारीख- 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक
  • एडमिट कार्ड की तारीख- परीक्षा शुरू होने के पहले हफ्ते