Education News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश के पहले वर्चुअल स्कूल (Virtual School) की शुरूआत बुधवार को दिल्ली में कर दी हैं। इस स्कूल के तहत NEET,JEE व CUET परीक्षाओं की तैयारी करायी जाएगी। इस स्कूल में 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रो को तैयारी करायी जाएगी।

India's First Virtual School-

दिल्ली में कल दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल' (डीएमवीएस) की शुरूआत कर दी गयी हैं। इसमें देशभर के छात्र व छात्राऐं पढ़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षाएं ऑनलाइन होंगी और रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी ऑनलाइन साझा किए जाएंगे। इसको लेकर कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के जरिए लोगो को जानकारी दी।

क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने-

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि- कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल के दूर होने या अन्य कारणों के चलते स्कूल नहीं जा सकते हैं। कई माता-पिता ऐसे भी हैं, जो अपनी बेटियों को शिक्षा नहीं दिलाते क्योंकि वे उन्हें बाहर नहीं भेजना चाहते हैं। हम इसलिए यह वर्चुअल स्कूल शुरू कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे बच्चे शिक्षित हों। यह स्कूल उन ऑनलाइन कक्षाओं से प्रेरित है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण आवश्यक हो गई थीं।''

उन्होने आगे कहा कि- भारत भर के छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें नीट, सीयूईटी तथा जेईई की परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ कौशल आधारित अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे।'' यह देश का पहला 'वर्चुअल स्कूल' शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।